Bihar News: पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन बार से अधिक फेल होने पर भी परीक्षा दे सकते ये उम्मीदवार Bihar News: इंजीनियरिंग छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, छात्रों ने लगाई आग, होम सेंटर की मांग पर अड़े Firing during dance: बार बालाओं के नाच में हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत, दो बच्चे घायल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख?
17-Nov-2023 11:17 AM
By First Bihar
GAYA : बिहार हमेशा से अपने अनोखे कारनामों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन कोई न कोई नया मामला निकल कर सामने नहीं आता हो। इसी कड़ी में गया में जंक्शन का एक वीडियो देखकर आप कहेंगे कि यहां गुंडागर्दी हो रही है।गया जंक्शन के टीटीई कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें एक टीटीई और उसके संरक्षण में कुछ फर्जी टीटीई हैं जो कुछ रेल यात्रियों के साथ टिकट को लेकर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं। इस टीटीई की पहचान विपुल कुमार सिंह के रूप में की गई है। उसने यात्री से साफ धमकी भरे लहजे में कहा कि वह इंसाफ नहीं नाइंसाफी करता है. वहीं एक फर्जी टीटीई ने कहा कि ठोक देगा।
वहीं, मौके पर मौजूद यात्री ने यह वीडियो बनाकर रेलवे को एक्स के जरिए शेयर कर दिया। इसके बाद डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने वीडियो की जांच करते हुए टीटीई विपुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में एक शख्स यात्री को जबरन एसी टिकट का फाइन जमा नहीं करने पर ठोक देने की धमकी दे रहा है। उस व्यक्ति की पहचान बिरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। वह टीटीई नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार है।
बताया जा रहा है कि, यात्री जेनरल टिकट लेकर स्लीपर में सफर कर रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। उसे टिकट जांच में पकड़ने के बाद गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में लाया गया। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा कि यात्री स्लीपर कोच में सफर करने की बात कह रहा है तो वहीं फर्जी टीटीई और टीटीई जबरन एसी कोच में यात्रा करने की बात कह रहे हैं।
उधर, इस युवक ने जब फाइन देने पर यात्री ने असमर्थता जताई तो फर्जी टीटीई और टीटीई ने उसकी पत्नी को लेकर गाली देने लगे। यात्री की पिटाई भी कर दी। फर्जी टीटीई वीडियो में साफ बोल रहा है जो तुम्हारा टिकट है उसे भी फाड़ देंगे और कहेंगे कि तुम्हें एसी कोच से पकड़ा गया है। बिना एसी कोच का फाइन दिए छोड़ेंगे नहीं ठोक देंगे।