ब्रेकिंग न्यूज़

Mothers Day 2025: मां के साथ बिहार के इन धार्मिक स्थलों पर करें दर्शन, मिलेगा आध्यात्मिक सुकून और यादगार अनुभव Bihar Crime News: राज्य में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक जारी, युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंका Bihar News: बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, आधार कार्ड बना कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल

बिहार: ससुराल जा रही प्रेमिका को आशिक ने मारी गोली, बीच सड़क पर खुद को भी किया शूट

बिहार: ससुराल जा रही प्रेमिका को आशिक ने मारी गोली, बीच सड़क पर खुद को भी किया शूट

30-May-2021 06:01 PM

By Vyom Dipansh

NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है जहां सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। सबसे पहले उसने नवविवाहिता को गोली मारी फिर उसके बाद खुद को भी शूट किया। इस घटना में युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना भागन बिगहा ओपी अंतर्गत तूफानगंज गांव की है। 

 

गौरतलब है कि 26 मई को रहुई के शाहपुर गांव में युवती की शादी हुई थी। शाहपुर गांव निवासी विकास से शादी के बाद युवती अपने मायके आई हुई थी। जिसके बाद आज रविवार को वह अपने देवर के साथ ससुराल जा रही थी। तभी इसकी भनक युवक को लग गयी और रास्ते में ही सिरफिरे युवक ने गाड़ी को ओवरटेक करके रूकवाया। जिसके बाद बोलेरो से खींचकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी शूट किया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। दोनों को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। 


मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी संदीप कुमार की 21 वर्षीया पुत्री शबनम उर्फ बिंदू के रूप में हुई है। वही घायल युवक राजपाल लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी का रहने वाला है। जो युवती से एकतरफा प्यार करता था। इस संबंध में भागन बिगहा ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्यार का लग रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।