IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल BIHAR NEWS : रूट कलर कोड मंजूर नहीं, इस दिन पटना में रहेगा चक्का जाम Bihar Weather: इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 60kmph की रफ़्तार से आंधी और बारिश की चेतावनी Bihar assembly elections : बिहार चुनाव में वोटरों को मिलेंगे 40 से अधिक सुविधाएं, जानिए क्या है चुनाव आयोग का अपडेट INDIAN RAILWAY: यात्रियों के लिए खुशखबरी ! दिल्ली का सफर हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन
04-Jun-2021 08:09 PM
By Shabnam Khan
KISHANGANJ : बिहार के किशनगंज में एक लड़की ने युवक के ऊपर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी युवक ने दोनों के बीच प्रेम संबंध और लव मैरिज की बात कही है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस एफआईआर दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र की है, जहां एक मोहल्ले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल अभिजीत नाम का एक युवक अपनी मां और फ्रेंड के साथ एक लड़की के घर पहुंचा और उसने दावा कि लड़की उसकी पत्नी है. दोनों ने दिल्ली भागकर शादी की है और अब लड़की शादी की बात से मुकर रही है. वह अपने घर वालों के दबाव में है. इसलिए ससुराल नहीं जा रही है. अभिजीत ने कोर्ट और शादी का डॉक्यूमेंट भी पुलिस और लोगों को दिखाया है.
लड़की को पत्नी बताकर ससुराल ले जाने आया अभिजीत उसके परिजनों के साथ हाथापाई पर उतर आया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया. स्थानीय लोगों की मानें तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में युवती के परिजनों का आरोप है कि जब सभी लोग घर में सोए हुए थे, तभी अभिजीत अचानक उनके घर में घुस गया और युवती के पिता के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वो लहूलुहान हो गए.
हंगामे के बीच लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अभिजीत को अपने साथ थाने लेकर चली गई. अभिजीत का कहना है कि युवती से चार साल पहले उसकी शादी हो चुकी है. शादी दोनों की रजामंदी से हुई थी. लेकिन अब युवती परिजनों के दबाव में उसपर जबरन शादी करने का आरोप लगा रही है और शादी से मुकर रही है. अभिजीत ने कहा कि अगर युवती को उसके साथ नहीं रहना है, तो वो उसे तालाक दे दे. उसकी जिंदगी बर्बाद न करे.
इधर, युवती ने बताया कि चार साल पहले युवक नशे की हालत में उसे दिल्ली लेकर चला गया था. परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद किशनगंज पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया था. किशनगंज आने के बाद उसे सात दिनों तक थाने में रखा गया और जहां युवक अभिजीत की मां ने उस पर बयान ना देने का दबाव बनाया.
युवती की मानें तो थाने में बयान देने के बाद अभिजीत के परिजनों ने उसके परिवार के ऊपर एसटीएससी एक्ट में केस कर दिया. चार साल से मामला कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच ये घटना हुई है. युवती के पिता का कहना है कि अगर उनकी बेटी युवक के साथ जाना चाहे तो वे गाजे बाजे के साथ उसे भेज देंगे. लेकिन उनकी बेटी युवक के साथ नहीं जाना चाहती. ऐसे में उन्हें न्याय चाहिए.