Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल BIHAR NEWS : रूट कलर कोड मंजूर नहीं, इस दिन पटना में रहेगा चक्का जाम Bihar Weather: इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, 60kmph की रफ़्तार से आंधी और बारिश की चेतावनी Bihar assembly elections : बिहार चुनाव में वोटरों को मिलेंगे 40 से अधिक सुविधाएं, जानिए क्या है चुनाव आयोग का अपडेट INDIAN RAILWAY: यात्रियों के लिए खुशखबरी ! दिल्ली का सफर हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक
05-Jun-2021 01:54 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक गिलास पानी के लिए ग्रामीणों ने दिव्यांग शख्स की हत्या कर दी. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की है, जहां बड़ैपुरा गांव के कुरहा जलकर के पास एक गिलास पानी पीने के कारण कुछ ग्रामीणों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और बाद में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसके दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बड़ैपुरा के रहने वाले छोटेलाल सहनी (50) के रूप में की गई है. दिव्यांग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक छोटेलाल सहनी की पत्नी मिथलेश देवी ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुरहा जलकर पर मछली निकालने लोग गए थे. उनके दिव्यांग पति छोटेलाल साहनी भी मछली लाने गए थे. तेज धूप रहने के कारण प्यास लगने पर उनके पति ग्रामीण बड़ैपुरा निवासी दिनेश सहनी का पानी पीने लगे. अपने ग्लास में पानी पीता देख दीपक साहनी और दिनेश साहनी ने छोटेलाल सहनी को लाठी डंडा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
किसी तरह वह अन्य ग्रामीणों के सहयोग से घर आए. मिथलेश देवी ने बताया कि घायल पति को इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया. शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एवं बेटे-बेटियां रो-रो कर बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण ग्रामीणों ने चंदा कर दिव्यांग छोटे लाल सहनी का इलाज कराया था. उनकी मौत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार की भी व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीणों का कहना था कि एक गिलास पानी पी लेने की सजा मौत नहीं हो सकती है. यह जघन्य अपराध है. हत्या आरोपित को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलवाले का काम करें.
छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि एक हत्यारोपी दिनेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. घटना को गंभीरता से लिया गया है. बचे हुए सभी हत्या आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि मृतक के स्वजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है.