Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ
16-Mar-2022 03:34 PM
By
PATNA: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 10 लाख 62 हजार 557 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा के 29 दिनों बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज रिजल्ट जारी किया है। इंटर परीक्षा में 80.15% परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। आर्ट्स में 79.53% छात्र-छात्राएं पास हुए है। आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज टॉपर बने है जबकि साइंस में नवादा के शौरभ कुमार और कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता टॉपर बने है।
आर्ट्स- 1. संगम राज-गोपालगंज 2. श्रेया कुमारी-कटिहार 3. ऋतिका रत्ना-मधेपुरा 4. रातरानी कुमारी-कैमूर 5. शराफत आलम-अररिया 6. ममता कुमारी-मधेपुरा
कॉमर्स-1. अंकित कुमार गुप्ता-पटना 2. विनित सिन्हा- नवादा 3. पियूष कुमार- पटना 4. मुस्कान सिंह-गया 5. अंजली कुमारी-गोपालगंज 6. सुधांशू रंजन-नवादा 7. मो. आकिब- दरभंगा 8. मो. इंतेखाब आलम-किशनगंज 9. मो. अम्मार अशहद-पटना 10. कमलेश मुखिया-दरभंगा
साइंस-1. शौरभ कुमार-नवादा 2. अर्जुन कुमार-औरंगाबाद 3. राज रंजन- पूर्वी चंपारण 4. सेजल कुमारी-गया 5. विष्णु कुमार- पटना 6. सुभम कुमार वर्मा-लखीसराय 7. संजीत कुमार-मधेपुरा 8. लवकेश कुमार-औरंगाबाद 9. गौतम कुमार-समस्तीपुर 10. स्वाति कुमारी-मुजफ्फरपुर 11. अंशूल कुमार-जहानाबाद 12. विद्यानंद कुमार-दरभंगा 13. शिवदयाल कुमार-नवादा
विज्ञान संकाय का परीक्षाफल में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87.408 छात्राएँ थे। विज्ञान संकाय में कुल 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81% है।
वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 39,995 छात्र तथा 20,642 छात्राएँ थे। वाणिज्य संकाय में कुल 31,353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4.417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस हैं। संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38% है।
कला संकाय का परीक्षाफल : कला संकाय में कुल 6,97,086 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 2,63,521 छात्र तथा 4,33,565 छात्राएँ थे। कला संकाय में कुल 1,55,458 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 3,08,611 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 90,350 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,54,419 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.53% है।