Bihar Crime News: राज्य में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक जारी, युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंका Bihar News: बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, आधार कार्ड बना कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव! आपसी रंजिश चौकीदार के बेटे की हत्या Road Accident: बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, 3 की मौत के बाद मातम में बदली खुशियां Bihar crime: बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार युवक को मारी गोली, युवक घायल Education Department: मुजफ्फरपुर में पढ़ाई, महाराष्ट्र में नामांकन, बिहार के स्कूलों में चल रहा हैरानी भरा खेल BIHAR NEWS : रूट कलर कोड मंजूर नहीं, इस दिन पटना में रहेगा चक्का जाम
19-May-2021 10:04 AM
By
DESK: बालू के अवैध खनन की बात आए दिन मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान बालू कारोबारियों पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान कई मशीने जब्त कर धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का निर्देश दिया गया।
ब्राडसन कमोडिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भी छपरा, भोजपुर, पटना जिले में बालू माफियाओं से परेशान होकर बालू खनन का काम सरकार के पास सरेंडर करने के निर्णय पर जिला प्रशासन हरकत में आया।
डोरीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी घाट में डीआईजी मनु महाराज, सारण डीएम नीलेश रामचन्द्र देवरे,भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा, सारण एसपी संतोष कुमार, भोजपुर सदर एसडीओ बैभव श्रीवास्तव के संयुक्त तत्वावधान में कई थानों की पुलिस के साथ बालू कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई मशीनें जब्त कर धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री में 10 भारी नाव का इंजन ,10 र्वेंल्डग मशीन सहित डम्पर, तीन क्रेन शामिल है। गौरतलब है कि अवैध बालू माफियाओं के आतंक से तंग आकर छपरा, भोजपुर व पटना जिले की बालू की डाक लेने वाली ब्राडसन कमोडिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सरकार को पत्र लिखा था।
भोजपुर पुलिस अवैध खनन के धंधेबाजों के खिलाफ पूरा शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गयी है। इसके तहत इन धंधेबाजों संपत्ति की खंगाली जा रही है। पिछले तीन साल में अवैध खनन के आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है।
इसके लिये सभी थानेदारों से इन धंधेबाजों के बैंक एकाउंट और जमीन का डिटेल्स मांगी गयी है। साथ ही तीन सालों में अवैध खनन को लेकर दर्ज मामलों और जब्त वाहनों की डिटेल्स की भी मांग की गयी है। एसपी राकेश कुमार दूबे द्वारा इसे लेकर सभी एसडीपीओ और थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है। एसपी राकेश कुमार दूबे ने थानों में दर्ज अवैध खनन से संबंधित कांडों की डिटेल्स मांगी।
एसपी राकेश दूबे ने बताया कि पिछले 3 साल में दर्ज अवैध खनन और परिचालन से संबंधित कांडों की विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है। जिसके बाद धंधेबाजों और माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन से जुड़े धंधेबाजों की बैंक और जमीन सहित अन्य संपत्ति का ब्योरा मिलने के बाद आयकर सहित अन्य संबंधित विभाग को भेज दी जायेगी। आईटी सहित अन्य विभाग की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।