ब्रेकिंग न्यूज़

Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस कंपनी के बनाए गए डायरेक्टर Bihar Politics: बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत Bihar Politics: : बिहार के दोनों डिप्टी CM डरपोक, बोलें तेजस्वी यादव ... सम्राट और सिन्हा निकम्मा और नकारा, CM नीतीश भी अचेत BIHAR CRIME :कलयुगी साले ने चाक़ू से गोदकर जीजा को मौत के घाट उतारा, परिजनों में मातम का माहौल; जांच में जुटी पुलिस Road Accident in Bihar : तेज रफ़्तार का कहर ! मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मचा हड़कंप Bihar Teacher: BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थी कर लें तैयारी, इस डेट में होगी ज्वाइनिंग, साथ रखना होगा यह डॉक्यूमेंट Bihar Government : CM नीतीश कुमार के लिए खरीदी जा रही नई गाड़ी, बम,गोली और गैस अटैक भी होगा फेल; इन्हें भी मिलेगा फायदा Bihar Electricity Bill : बिहार में सस्ती हुई बिजली, लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; वापस होंगे पहले से लिए गए पैसे Bihar Land News : दाखिल -खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब खुद के जेब से भरने होंगे रुपए INDIAN RAILWAY : दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का रूट बदला,अब इस जगह भी होगा स्टॉपेज

अपहरण के बाद युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, मृतक की मां ने 9 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

अपहरण के बाद युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, मृतक की मां ने 9 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया केस

07-Aug-2024 05:55 PM

By First Bihar

CHAPRA: अपहरण के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की घटना के बाद मृतका की मां शोभा देवी ने छपरा के डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। सारण के डोरीगंज थाने में 31 जुलाई 2024 को मृतका की मां ने एफआईआर दर्ज कराया। मृतक छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 स्थित जलालपुर निवासी सुधार कुमार यादव और शोभा देवी का बेटा था। 


28.07.24 को करीब 08:00 बजे रात्रि के बीच उनका 18 वर्षीय पुत्र टार्जन कुमार उर्फ छोटू को जलालपुर के ही झगरू राय का बेटा अभिषेक उर्फ मनीष कुमार  बहला-फुसलाकर घर से बहला- फुसलाकर लेकर जा रहा था, जब मां की नजर पड़ी तो उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तब बताया कि पानी प्लान्ट पर लेकर जा रहे है। पानी प्लान्ट टार्जन का अपना है। जो घर से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित है। जब 1 घंटा बाद भी टार्जन घर पर नहीं आया तब उनकी मां शोभा देवी ने अपने दूसरे बेटे गोलु से कहाँ कि जाकर वाटर प्लांट पर देखो की टार्जन उर्फ छोटु कहाँ है। छोटे बेटे ने बताया कि भईया यहां नहीं है। थक हारकर वो घर लौट आया। 


टार्जन के पापा देवघर बाबाधाम गये हुए थे घर पर उस वक्त कोई नहीं था। रात ज्यादा होने के बाद टार्जन की मां घर से बाहर नहीं निकल पाई। लेकिन अगले दिन 29.07.24 की सुबह करीब 04:00 बजे उनके बेटे की लाश रेलवे ट्रैक से मिलने की सूचना मिली। बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। 


मृतक की मां ने मृतका की मां ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है और अपहरण के बाद हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।  


1. अभिषेक उर्फ मनीष कुमार पे०-झगरू राय, 2. डब्लु कुमार पे०-जय प्रकाश राय, 3. अडवानी कुमार पे०-अजय राय दोनों सा०-जलालपुर वार्ड नंबर-02, थाना-डोरीगंज, जिला-छपरा, 4. रजनीश कुमार, 5. राजा कुमार पे० रंजीत राय, 6. शंमु कुमार पे०-संतोष राय दोनों सा०-जलालपुर, 7. बंटी कुमार पे०-सुधीर राय, सा०-काजीपुर तीनों थाना- डोरीगंज, 8. अजय राय पे०-स्व० बाके राय सा०-जलालपुर, 9. आकाश कुमार सा०-जुरावर, थाना- अवतारनगर एवं अन्य 06-07 अज्ञात के द्वारा मिलकर मेरे पुत्र का अपहरण करके घर से ले जाकर मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी है। मृतक की मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की भी मांग दोहराई है। 


पीड़िता ने बताया कि हमलोग भय में जीवन यापन कर रहे है। हमलोग भय में जीवन यापन कर रहे है। हमलोगों का परिवार काफी लम्बा है। आधा परिवार छपरा में रहता है तथा कुछ लोग गाँव में रहते है। मेरे पुरा परिवार भय में जी रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में मेरे घर में और भी लोगों की हत्या हो सकती है। मेरे पुत्र की हत्या सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर की गयी है।