ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पनोरमा ग्रुप के ई-होम्स परिसर में बनेगा ठाकुर जी का मंदिर, कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने इस्कॉन को 3 बीघा जमीन डोनेट किया

पनोरमा ग्रुप के ई-होम्स परिसर में बनेगा ठाकुर जी का मंदिर, कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने इस्कॉन को 3 बीघा जमीन डोनेट किया

26-Nov-2023 09:59 PM

By First Bihar

PURNEA: पूर्णियां में पनोरमा ग्रुप के ई-होम्स पनोरमा परिसर में आयोजित तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन -06 के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रविवार को मुबंई से पूर्णियां पहुंची बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल ने एक से बढ़कर एक गाने को गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस दौरान ताली की गड़गड़ाहट से ई-होम्स पनोरमा परिसर गूंज उठा। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बड़ी घोषणा की। 


ई-होम्स पनोरमा परिसर में ठाकुर जी का मंदिर बनाने के लिए संजीव मिश्रा ने इस्कॉन को तीन बिगहा जमीन दान में दिया। इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जिन्हें संजीव मिश्रा ने बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नंद गोपाल दास ने मंच पर संजीव मिश्रा को आमंत्रित किया। इस्कॉन मंदिर के लिए किये गये उनकी पहल को सबके सामने रखने की अपील की। 


मंच पर पहुंचे पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि पनोरमा ई-होम्स परिसर में ठाकुर जी का मंदिर बने यहां सभी को साक्षी मानकर तीन बिगहा जमीन इस्कॉन को डोनेट कर रहा हूं। बहुत जल्द इसी कैम्पस में इस्कॉन मंदिर बनेगा। 


इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि अब बहुत जल्द जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही इस्कॉन मंदिर का शिलान्यास होगा। जिसके बाद पूर्णिया में भी इस्कॉन टेम्पल बनकर तैयार होगा। इसके लिए पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा जी का हम सभी आभार प्रकट करते हैं।  


रविवार को ई होम्स पनोरमा में आयोजित पनोरमा स्टार सीजन-06 कार्यक्रम में बालीवुड पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने गणेश वंदना से आगाज किया।इसके बाद मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नही कोई दूजा जैसे गांनो से ई होम्स परिसर में अपनी सुर से समां बांध दी। वही पनोरमा ग्रुप में घर लेने वालों को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने चाबी का वितरण किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत होने से पहले ई होम्स पनोरमा में घर लेने वाले ग्राहकों के बीच पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने अपने हाथों से लगभग 200  से अधिक ग्राहकों के बीच घरों के चाबी का वितरण किया। अपने-अपने घरों का चाबी पाकर पनोरमा ग्रुप के कस्टमर बहुत खुश दिखें। इस दौरान पनोरमा के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने ग्राहकों को चाबी सौंपते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप हमेशा से अपने ग्राहकों का ख्याल रखते आया हैं जो ये हमेशा अनवरत जारी रहेगा।


वही कार्यक्रम में धारावाहिक-शो भाभीजी घर पर हैं में अपनी मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की नजर मंच पर टिकी हुई थी। शिल्पा ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रविवार को पूर्णियां के ई होम्स पनोरमा में आयोजित पनोरमा स्टार सीजन -06 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,नंदन झा,रितेश झा,चंदन,विक्रम भगत,अजय,दिलीप,अभिषेक,शिवानंद पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।