शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
28-May-2022 08:04 PM
By
DESK: फिल्म एक्टर सोनू सूद फिर से मसीहा बने हैं। उन्होंने बिना मांगे जरूरतमंद की मदद कर लोगों का दिल जीत लिया है। नालंदा के सोनू, जमुई की सीमा के बाद अब सोनू सूद नवादा की ढाई साल की बच्ची की मदद के लिए सामने आएं हैं।
दरअसल जन्म से ही बच्ची के चार हाथ और पैर है। बच्ची के माता-पिता इलाज के लिए जमुई एसडीओ से मदद की गुहार लगाने गये थे तभी बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान किसी ने चार हाथ पैर वाली बच्ची का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस पर सोनू सूद की नजरें गयी। तब उन्होंने बिना समय गंवाते बच्ची का इलाज शुरू कराया। डॉक्टर के इलाज करते एक फोटो पोस्ट करते हुए सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि "टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है। बस दुआ करिएगा।"
इससे पहले सोनू सूद ने जमुई की रहने वाली दस साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद की थी। जो एक पैर से पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती थी। एक पैर के साथ स्कूल जाते वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोनू सूद के हाथ सीमा की मदद के लिए उठ गये। सोनू ने बिहार की इस बेटी के हौसले को सलाम करते हुए ट्विटर पर लिखा कि "अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया।"
वही इससे पहले सोनू सूद ने नालंदा का वायरल ब्वॉय सोनू की भी मदद की थी। नालंदा का रहने वाला सोनू जिसे लोग वायरल ब्वॉय के नाम से भी जानते हैं उसने सरकार से अच्छी शिक्षा का हक मांगा था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सिमलतुल्ला या सैनिक स्कूल में एडमिशन कराए जाने की मांग की थी। जिसके बाद उसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत मदद के हाथ बढ़ाए। उन्होंने बिहटा के एक प्राइवेट स्कूल में सोनू का एडमिशन कराया।
अब सोनू सूद चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची की मदद के लिए सामने आएं हैं। वे खुद बच्ची का इलाज करवा रहे हैं। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा ह कि "टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है। बस दुआ करिएगा।"