Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन
08-Dec-2019 09:04 AM
By
DESK : एक ऐसी सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. जिसने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया. 19 साल की एक बेटी ने महज 16 साल के आशिक के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद पिता की डेड बॉडी को टुकड़े-टुकड़े कर कई हिस्सों में बांट दी और उसे सूटकेस में बंद कर नदी में फेंक दी. मर्डर के आरोप में पुलिस ने लड़की और उसके नाबालिग आशिक को अरेस्ट किया है.
यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के वकोला इलाके की है. जहां द्वारका कुंज में स्थित एक फ्लैट में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. मृतक पिता की पहचान बेनेट रिबेलो के रूप में की गई है. बेनेट रिबेलो हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि 59 साल के बेनेट रिबेलो की हत्या के पीछे उनकी बेटी कुमारी आराध्या पाटिल उर्फ रिया और उसका आशिक है. पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को रिया ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
हत्या के बाद दोनों ने गर्म चाकू से डेड बॉडी को कई टुकड़ों में बांट दिया. काटने के बाद उसे सूटकेस में भरकर नदी में फेंक दिया. जब पुलिस ने सूटकेस को बरामद किया, तो उन्हें आदमी का पैर, एक हाथ और शरीर का प्राइवेट पार्ट मिला. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बेनेट रेबेलो पर एक मच्छर मारने की दवा का छिड़काव भी किया क्योंकि वह चाकू मारे जाने के बाद भी जिंदा थे. मीठी नदी से सूटकेस बरामद होने के बाद इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 5 टीम का गठन किया और पूरे मामले का खुलासा किया.
इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस ने इस केस से जुड़े एक अहम बात का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि रिया, बेनेट रेबेलो की अपनी बेटी नहीं है. बेनेट रेबेलो ने रिया को गोद लिया था. इतना ही नहीं, लोगों के होश तब उड़ गए. जब पुलिस ने बताया कि बेनेट रेबेलो अपनी बेटी रिया का यौन शोषण करता था. रिया का बॉयफ्रेंड होने की बात से वह काफी नाराज था. फिलहाल पुलिस अभी हत्या के पीछे के कारणों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने बताया कि मृतक बेनेट वकोला में अकेला रहता था. उन्होंने दो बार शादी की थी लेकिन दोनों से ही तलाक हो गया था.