ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ

10वीं, 12वीं के लिए SSC ने निकाली बंपर बहाली, आवेदन करने का आखिरी मौका आज

10वीं, 12वीं के लिए SSC ने निकाली बंपर बहाली, आवेदन करने का आखिरी मौका आज

13-Jun-2022 02:00 PM

By

DESK: वैसे युवा जो सरकारी नौकरी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, वैसे इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में विभिन्न विभागों में नॉन-गजेटेड पोस्ट के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी की SSC ने वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत पुरे 797 पोस्ट पर युवाओं की भर्तियां की जा रही हैं.


वैसे उम्मीदवार जो इसमें आवेदन करना चाहते है, उन्हें हम बता दे कि इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 23 मई से शुरु हो गयी थी. वही इसकी आखिरी तारीख 13 जून रात 11 बजे  यानी की आज रात 11 बजे तक निर्धारित की गयी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जा सकते हैं.


इस नॉन-गजेटेड पोस्ट के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा अगस्त में होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं उम्मीदवार की ओर से आव्दन करते समय अगर गलती होती है, तो उस गलती को 29 जून तक सुधारा जा सकता है या अपने आवेदन में बदलाव किया जा सकता है. 

 

इस विभीन्न पोस्ट्स के लिए वैसे युवा ही आवेदन करने के पात्र हो  सकते है जो की 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन पास कर चुके हो. वही अगर इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात की जाए तो इसकी आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक निर्धारित की गयी  है। हालांकि इसमें वैसे उम्मीदवार  जो आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते है उनके लिए छूट भी शामिल है.

 

इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए शुल्क मात्र ₹100 निर्धारित की गयी  है. वहीं महिला उम्मीदवारों या वैसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PWD), और पूर्व सैनिकों (ESM) में आते है, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दे दी गई है.

अगर हम इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीख की बात करते है तो, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 13 जून निर्धारित की गयी है. वही ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की अंतिम तारीख 15 जून है. वैसे उम्मीदवार जो ऑफलाइन चालान जनरेट  करना चाहते हो, वैसे उम्मीदवारों के लिए अंतिम तारीख 16 जून बताई गयी है.