ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Cyber fraud in Bihar: देशभर में साल 2024 में 22,812 करोड़ का साइबर फ्रॉड...जानिए बिहार का नालंदा और नवादा का नया ठगी मॉडल!

Cyber fraud in Bihar : बिहार में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। खासतौर पर कुछ जिले ऐसे हैं, जो इस तरह के अपराधों के लिए हॉटस्पॉट बन चुके हैं।

cyber fraud, cyber crime, Bihar, voice cloning, social media privacy, phishing, OTP fraud, online scams, banking fraud, cyber police, Google search scams, fake customer care, social engineering, tradi

12-Apr-2025 02:31 PM

By First Bihar

Cyber fraud in Bihar : देश में साइबर अपराधों की बाढ़ आ चुकी है। वर्ष 2024 में अकेले 22,812 करोड़ रुपये की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। यह आंकड़ा बीते चार वर्षों में साइबर अपराध में 900% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। 


बिहार, खासकर नालंदा, पटना, जमुई, शेखपुरा और दरभंगा जैसे जिले अब नए साइबर ठगी हॉटस्पॉट बन चुके हैं। CBI के नाम पर गया जिले के जाने माने डॉ. अभय नारायण रॉय से 4.40 करोड़ की ठगी हुई थी।अपराधी ने CBI केस का डर दिखाकर उनके साथ ये बड़ा साइबर स्कैम हुआ था| वहीँ पटना में कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड प्रोफेसर से करोड़ों कि ठगी हुए थी |


नालंदा में FIR पोर्टल से डेटा चुराकर ठगी का नया मॉडल 

नालंदा पुलिस ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि साइबर अपराधियों ने एक बेहद शातिर तरीका अपनाया है। स्थानीय थानों द्वारा स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) पोर्टल पर अपलोड की गई FIR की जानकारी को हैक कर ठग पीड़ितों और आरोपियों से संपर्क करते हैं। वे उन्हें केस से नाम हटाने या फर्जी साबित करने का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठते हैं।


ऑपरेशन 'प्रहार' से पुलिस को मिली थी सफलता

हालाँकि नालंदा पुलिस ने ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने इनके पास से सात लाख नकद, मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए। इनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा उगावा गांव में अश्लील चैटिंग के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का भी भंडाफोड़ हुआ, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए।


देशभर में छोटे शहर बने साइबर फ्रॉड की फैक्ट्री (hotspot)

IIT कानपुर के हालिया Future Crime Research Foundation की रिपोर्ट A Deep Dive into Cybercrime Trends Impacting India के अनुसार, देवघर, नूंह, मथुरा जैसे छोटे शहर साइबर फ्रॉड के नए अड्डे बनते जा रहे हैं। देश में टॉप 10 साइबर फ्रॉड जिले 2020-2023 डेटा के अनुसार राजस्थान के भरतपुर  में 18%, यूपी के मथुरा में 12%, हरियाणा के नूंह में 11%, झारखंड के देवघर में 10%, झारखंड के जामताड़ा में 9.6%, हरियाणा के गुरुग्राम  8.1%, राजस्थान के अलवर में  5.1%, झारखंड के बोकारो में 2.4%, झारखंड के कर्मा टांड़ में 2.4%, झारखंड के गिरिडीह में 2.3% ये देश टॉप जिले हैं जहाँ साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है |


बिहार में भी हालात बेहद  चिंताजनक

एक रिपोर्ट के  मुताबिक अक्टूबर 2024 तक 5,187 साइबर फ्रॉड केस दर्ज हुए थे और 571 गिरफ्तारियां हुईं थी। सबसे अधिक कॉल 1930 हेल्पलाइन पर आती है .प्रतिदिन करीब 5,000 से 5,500 से अधिक कॉल रिसीव किया जाता है | जिनमें 85% वित्तीय ठगी से जुड़े होते हैं। बिहार के बांका, बेगूसराय, जमुई, नालंदा, पटना, सासाराम और शेखपुरा जिले साइबर अपराध के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं| पटना में दर्ज साइबर अपराध के मामलों के अध्ययन से पता चलता है कि साइबर अपराधी लोगों को निशाना बनाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं।पुलिस जांच में यह सामने आया है कि ये अपराधी एक टीम के रूप में संगठित होकर काम करते हैं। वे सोशल मीडिया पर लोगों की प्रोफाइल को घंटों खंगालते हैं और उनके दोस्तों, पसंद-नापसंद व जरूरतों की जानकारी जुटाते हैं। इसके बाद वे इस जानकारी का इस्तेमाल कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं |


ये हैं साइबर अपराध के प्रमुख तरीके:

फेक लिंक और OTP के जरिये और नकली वेबसाइटों और पासवर्ड के माध्यम से  ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है | भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक ट्रिक का इस्तेमाल भी खूब की जाती है | KYC फ्रॉड और बिजली बिल घोटाले के नाम पर ग्राहकों की जानकारी लेकर ठगी होती है | फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल क्रिएट कर ब्कलैकमेल और भावनात्मक शोषण भी किया जाता है |


क्या है पुलिस की तैयारी

बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए बिहार में 44 साइबर थाना स्थापित किए गए हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रावधानों के साथ डाक या ईमेल के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है। पुलिस सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहती है ,हालाँकि इसका असर बहुत कम दिखता है |

आपको बता दे कि बिहार में साइबर अपराध अब एक संगठित उद्योग का रूप ले चुका है।जिसमे पढ़े लिखे Tech Savvy युवा शामिल हैं ,जो सरगना चलने में अहम रोल निभाते हैं |जबकि झारखंड और बिहार में ये खेल ग्रामीण इलाकों से ऑपरेट किया जाता है,जिसमे कम पढ़े लिखे युवा ये cyber fraud में शामिल रहते हैं ,गरीबी, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता इसकी प्रमुख वजहें हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए पुलिस, आम नागरिकों और सरकार सभी को मिलकर सतर्कता, शिक्षा और तकनीकी सुधारों पर काम करना होगा|


 साइबर ठगी से बचने के उपाय 

 AI वॉयस क्लोनिंग से सावधान रहें

आजकल तकनीक इतनी एडवांस हो गई है कि आपकी या किसी जान-पहचान वाले की आवाज़ हूबहू कॉपी की जा सकती है। अगर कोई अनजान कॉल पर मदद मांगता है या पैसे की बात करता है, तो बिना पुष्टि किए उस पर भरोसा न करें।

सोशल मीडिया पर सतर्कता जरूरी है

अपनी प्रोफाइल को पब्लिक न रखें। जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल्स जैसे निजी जानकारी कभी शेयर न करें। साइबर अपराधी इन्हीं से आपकी पहचान चुरा सकते हैं।और गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें कई बार गूगल सर्च में फर्जी कस्टमर केयर नंबर दिखाई देते हैं। किसी भी कंपनी से संपर्क करने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें।

फर्जी ट्रेडिंग ऑफर से रहें दूर

सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट या क्रिप्टो ट्रेडिंग में जल्दी पैसा कमाने के लालच में न आएं। ऐसे स्कैम में आपको फर्जी ऐप डाउनलोड करने या पैसे ट्रांसफर करने को कहा जाता है। सोच-समझकर निवेश करें।


 “एक क्लिक आपकी पूरी कमाई उड़ा सकता है — सावधानी ही सुरक्षा है।”