Bihar Crime News: बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 17.66 लाख कैश की चोरी, CCTV में कैद हुए संदिग्ध मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Viral Video: पिछले 30 साल से खाना नहीं बल्कि इंजन ऑयल पीकर जिंदा है यह शख्स, हर दिन इतनी है खुराक Bihar Education News: सशक्त होगी बिहार की शिक्षा प्रणाली, बिहार सरकार ने कई बड़े संस्थानों से किया समझौता
20-Sep-2025 03:44 PM
By First Bihar
RRB NTPC 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) 2025 ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट शुक्रवार, 19 सितंबर को जारी कर दिया है। इस रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने CBT 1 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे अब आगामी CBT 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे। रेलवे द्वारा यह भर्ती प्रक्रिया कुल 11,558 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रेजुएशन स्तर पर 8,113 और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर 3,445 पद शामिल हैं।
CBT 1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाना होगा, होम पेज पर उपलब्ध ‘Result’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें, जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट के साथ CBT 1 की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। सामान्य (General) वर्ग के लिए कटऑफ 84.15797 रही है, जबकि ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए यह 81.00841 अंक रही। एससी (SC) वर्ग की कटऑफ 78.16263 और एसटी (ST) वर्ग की कटऑफ 76.42849 अंक रही है। इस कटऑफ के आधार पर ही उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
अब जबकि CBT 1 का परिणाम घोषित हो चुका है, रेलवे भर्ती बोर्ड ने CBT 2 की तैयारियां भी तेज कर दी हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, RRB NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल CBT 2 की परीक्षा 13 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने CBT 1 में निर्धारित कटऑफ को पार किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि CBT 2 से संबंधित एडमिट कार्ड, शेड्यूल और अन्य अपडेट समय पर प्राप्त कर सकें।