Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Bihar News: नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए काले धन का बड़ा खेल, आयकर विभाग ने शुरू की जांच Bihar Weather: बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Road Accident: बिना नंबर की कार ने मचाया कोहराम, कई लोग घायल गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना
12-Jan-2025 10:45 AM
By First Bihar
High Placement College: जब भी हम पढ़ाई के लिए कोई कॉलेज सेलेक्ट करते हैं तो उसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी चेक करते हैं। प्लेसमेंट के मामले में इस कॉलेज ने आईआईटी को पीछे छोड़ते हुए 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड
बोर्ड परीक्षा के खत्म होते ही कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बेस्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को फैकल्टी की डिटेल्स के साथ कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को भी चेक कर लेना चाहिए। अगर हम बात करें प्लेसमेंट की तो सबसे ऊपर IITs का नाम आता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कॉलेज ऐसा भी है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई आईआईटी को पीछे छोड़ चुका है। आइए जानते हैं इस कॉलेज के बारे में विस्तार से।
IIT को दिया टक्कर
कैंपस प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी को टक्कर देने वाले इस कॉलेज का नाम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद है। हाल के दिनों में ये कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
कई कोर्स में 100% प्लेसमेंट
बात करें प्लेसमेंट रिकॉर्ड कि तो IIIT हैदराबाद में पिछले साल कई मल्टी नेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं। इसके साथ हीं ज्यादातर कोर्स में प्लेसमेंट 100% देखा गया है। इस कॉलेज ने पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक communication (BTech ECE) में प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार दिया है। यहां पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस में हाईएस्ट प्लेसमेंट 69 लाख रुपये का रहा है।
हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़
2022-23 के प्लेसमेंट पर नजर डालें तो MS रिसर्च बैच में कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन कोर्स में प्लेसमेंट शानदार रहा है। इस कोर्स में 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला। वहीं, हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ रुपये का देखा गया।
कई कोर्स हैं मौजूद
अगर बात करें कोर्स कि तो आईआईआईटी हैदराबाद में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां बीटेक, एमटेक के अलावा रिसर्च कोर्स भी कराए जाते हैं। इस कॉलेज में हर कोर्स के लिए कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर करती हैं।
गूगल से मिला ऑफर
आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों को गूगल जैसी कंपनियों में भी जॉब मिली है। इस कॉलेज की गुंजन गुप्ता को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट हुआ है।