जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
12-Jan-2025 10:45 AM
By First Bihar
High Placement College: जब भी हम पढ़ाई के लिए कोई कॉलेज सेलेक्ट करते हैं तो उसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी चेक करते हैं। प्लेसमेंट के मामले में इस कॉलेज ने आईआईटी को पीछे छोड़ते हुए 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड
बोर्ड परीक्षा के खत्म होते ही कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बेस्ट कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को फैकल्टी की डिटेल्स के साथ कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को भी चेक कर लेना चाहिए। अगर हम बात करें प्लेसमेंट की तो सबसे ऊपर IITs का नाम आता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक कॉलेज ऐसा भी है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई आईआईटी को पीछे छोड़ चुका है। आइए जानते हैं इस कॉलेज के बारे में विस्तार से।
IIT को दिया टक्कर
कैंपस प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी को टक्कर देने वाले इस कॉलेज का नाम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद है। हाल के दिनों में ये कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
कई कोर्स में 100% प्लेसमेंट
बात करें प्लेसमेंट रिकॉर्ड कि तो IIIT हैदराबाद में पिछले साल कई मल्टी नेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं। इसके साथ हीं ज्यादातर कोर्स में प्लेसमेंट 100% देखा गया है। इस कॉलेज ने पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक communication (BTech ECE) में प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार दिया है। यहां पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस में हाईएस्ट प्लेसमेंट 69 लाख रुपये का रहा है।
हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़
2022-23 के प्लेसमेंट पर नजर डालें तो MS रिसर्च बैच में कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन कोर्स में प्लेसमेंट शानदार रहा है। इस कोर्स में 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला। वहीं, हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ रुपये का देखा गया।
कई कोर्स हैं मौजूद
अगर बात करें कोर्स कि तो आईआईआईटी हैदराबाद में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां बीटेक, एमटेक के अलावा रिसर्च कोर्स भी कराए जाते हैं। इस कॉलेज में हर कोर्स के लिए कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर करती हैं।
गूगल से मिला ऑफर
आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों को गूगल जैसी कंपनियों में भी जॉब मिली है। इस कॉलेज की गुंजन गुप्ता को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट हुआ है।