ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

Sudha milk price hike : सुधा दूध हुआ महंगा: 22 मई से बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

Sudha milk price hike : बिहार और झारखंड में सुधा दूध (Sudha Milk) के दामों में 22 मई से बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतों के अनुसार, फुल क्रीम दूध अब 65 रुपये प्रति लीटर, शक्ति दूध 57 रुपये और गाय का दूध 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

Sudha milk price hike, सुधा दूध की कीमत, COMFED Bihar, milk rate Bihar, Sudha full cream price, Shakti milk, cow milk price, milk price increase, बिहार दूध महंगा, Jharkhand Sudha milk, दूध की नई कीमत

21-May-2025 04:00 PM

By First Bihar

Sudha milk price hike : बिहार में  अब सुधा दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने दूध की नई दरों का आदेश जारी कर दिया है, जो 22 मई से लागू होगा।


अब सुधा फुल क्रीम दूध (गोल्ड) की कीमत 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सुधा शक्ति की दर 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर और गाय के दूध की कीमत 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। यह बढ़ोतरी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में लागू होगी, जिसके लिए दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। फिलहाल सुधा के अन्य उत्पाद जैसे घी, दही, लस्सी और पेड़ा की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इसी साल अमूल ने भी अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।


 यह निर्णय बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) द्वारा लिया गया है, जिसके पीछे कई आर्थिक और व्यावहारिक कारण हैं। सबसे पहले, पशुपालकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले चारे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। मक्का, भूसी और अन्य पशु आहार के दाम पिछले कुछ महीनों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जिससे दूध उत्पादन की लागत में इजाफा हुआ है। साथ ही, पशु चिकित्सा, दवाइयों और टीकाकरण में भी खर्च बढ़ने से किसानों पर दबाव बढ़ा है।


दूसरी ओर, सुधा द्वारा किसानों से दूध खरीदने की दर में भी वृद्धि की गई है ताकि उन्हें बेहतर भुगतान दिया जा सके। यह कदम किसानों की आय को सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य बड़ी कंपनियों जैसे अमूल और मदर डेयरी से मुकाबले की रणनीति का हिस्सा है। इसके अलावा, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन खर्च भी काफी बढ़ चुके हैं। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और बिजली की महंगाई ने दूध की ढुलाई और कोल्ड स्टोरेज को अधिक खर्चीला बना दिया है।


दूध को सुरक्षित रखने और बाजार तक पहुंचाने में प्रयोग होने वाली पैकेजिंग सामग्री जैसे प्लास्टिक की लागत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है, जिससे प्रोसेसिंग की लागत पर भी असर पड़ा है। इस बीच, देश में डेयरी उत्पादों पर महंगाई दर भी 6 से 8 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को प्रभावित कर रही है। इन सभी कारणों को मिलाकर सुधा को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ीं ताकि कंपनी आर्थिक रूप से बैलेंस बनाया जा सके और किसानों को समय पर उचित भुगतान दिया जा सके। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में  घी, दही, लस्सी और पेड़ा जैसे अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कोई बदलाव  किया गया है।हालाँकि ये घोषणा अभी तक अधिकारिक रूप से नही हुई  है |