ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही UPSC Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

Gold Silver Price : सोना-चांदी बाजार में गिरावट से पसरा सन्नाटा, अफवाहों से ग्राहक दूरी बना रहे, व्यापारी परेशान

Gold Silver Price : सोना-चांदी के दाम में भारी उतार-चढ़ाव और सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने सर्राफा बाजार की रौनक छीन ली है। शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत के बावजूद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे व्यापारी चिंता में हैं |

सोना चांदी भाव, Gold Silver Price, सर्राफा बाजार, Sona Chandi Rate Today, सोना गिरावट, gold price drop, चांदी रेट, silver rate today, सर्राफा कारोबारी, gold market news, शादी सीजन, wedding season gold

13-Apr-2025 08:04 PM

By First Bihar

 Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस अस्थिरता के चलते ग्राहक खरीदारी से पीछे हट रहे हैं, जिससे सर्राफा बाजार में सन्नाटा छा गया है। एक ओर जहां 14 अप्रैल से शादी-विवाह का सीजन शुरू हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बाजारों में ग्राहक नदारद हैं।


सोशल मीडिया की अफवाहों ने बढ़ाई चिंता

पटना के एक सर्राफा कारोबारी  ने बताया कि सोशल मीडिया पर तेजी से यह अफवाह फैल गई है कि सोना 10 ग्राम पर 50 हजार रुपये तक गिर जाएगा। इस वजह से ग्राहक फिलहाल खरीदारी से बच रहे हैं और कीमतों के और नीचे जाने का इंतजार कर रहे हैं। इस अफवाह का सीधा असर बाजार पर पड़ा है और बिक्री में 40 से 50 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

कीमतों का उतार-चढ़ाव बना कारण

एक और सर्राफा कारोबारी  ने बताया कि बीते सप्ताह के दौरान सोना 94 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 88 हजार रुपये तक आ गया था, हालांकि रविवार को यह फिर से 91 हजार रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह, चांदी की कीमत 1 लाख 4 हजार रुपये प्रति किलो से गिरकर 92 हजार रुपये पहुंची थी, जो रविवार को फिर से 1 लाख रुपये हो गई।

व्यवसाय में आई भारी गिरावट

 सामान्य दिनों में रोजाना छह से आठ करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है, लेकिन मौजूदा स्थिति में ग्राहकों की संख्या घटने से यह आंकड़ा काफी नीचे आ गया है।एक व्यापारी ने बताया कि पूर्व में मिले प्री-ऑर्डर अब कैंसिल हो रहे हैं, जिससे करीब 10 फीसदी तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

तीन वर्षों में लगातार अस्थिरता

2023 के मई में सोने की कीमत 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो साल के अंत तक 76 हजार तक पहुंच गई। इसके बाद इसमें गिरावट आकर यह 71,500 रुपये तक आ गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 85,000 रुपये प्रति किलो से घटकर 82,500 रुपये पर आ गई थी। दो साल पहले चांदी की कीमत 65,000 से 70,000 रुपये प्रति किलो के बीच रही थी।

बाजार में फैली अनिश्चितता

लगन के बावजूद बाजार में रौनक नहीं है। ग्राहक भ्रमित हैं और भविष्य की कीमतों को लेकर आशंकित हैं। सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि जब तक स्थिरता नहीं लौटती, बाजार में सुधार की उम्मीद कम है।