ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Bihar News: बिहार पुलिस की बेकाबू जीप ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत नाजुक Encounter in Bihar: बिहार में एनकाउंटर, STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़; एक अपराधी को गोली लगी उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' Bihar Crime News: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna News: शिक्षा के क्षेत्र के प्रेरणाश्रोत विपिन सिंह: सोंच, समर्पण और सेवा ने हजारों युवाओं को उनके सपनों की मंजिल दिलाई बम बनाते समय हुआ जोरदार धमाका, एक हाथ का पंजा उड़ा, जांच में जुटी पुलिस Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Pink Bus: पटना के बाद बिहार के इन दो जिलों में पिंक बस सेवा का रूट तय, परमिट की प्रक्रिया हुई शुरू Waqf Act Supreme Court hearing: अदालत संसद द्वारा बनाए गए कानूनों में मनमानी दखल नहीं दे सकती..सुनवाई में क्या बोले चीफ जस्टिस?

Bihar dairy scheme : गाय पालो, लाखों कमाओ! बिहार सरकार दे रही है डेयरी खोलने पर भारी सब्सिडी,जानिए कितना ?

Bihar dairy scheme : बिहार सरकार ने राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य भर में 3583 डेयरियां खोली जाएंगी, जिससे लगभग 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

बिहार डेयरी योजना, गौपालन रोजगार, डेयरी सब्सिडी योजना, दो गाय योजना, चार गाय योजना, पिछड़ा वर्ग अनुदान, बिहार डेयरी विकास, Dairy Scheme Bihar, Cow Farming, Subsidy Dairy Bihar, Animal Husbandry Scheme

20-May-2025 10:14 AM

By First Bihar

 Bihar dairy scheme :  राज्य सरकार ने वर्ष 2025 के लिए दूध उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में 3583 नई डेयरियों की स्थापना की जाएगी, जिस पर कुल 48.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रयास से लगभग 60 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।


योजना के तहत डेयरियों के लिए 2, 4, 15 और 20 उन्नत नस्ल की गायें दी जाएंगी। इसका लाभ सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलेगा। सरकार इस योजना के तहत डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी ।


बता दे कि दो गायों की डेयरी पर कुल लागत 1.74 लाख रुपये प्रति यूनिट आएगी और कुल 1798 डेयरियां खोली जाएंगी। सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत और SC/ST/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। चार गायों की डेयरी पर प्रति यूनिट लागत 3.90 लाख रुपये होगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 359 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 60 डेयरियां प्रस्तावित हैं, जिन्हें क्रमशः 50 और 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।


15 गायों की डेयरी खोलने पर प्रति यूनिट 15 लाख रुपये खर्च होंगे और इस श्रेणी में सभी वर्गों के लिए 76 डेयरियां खोली जाएंगी। इसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, 20 गायों की डेयरी पर प्रति यूनिट 20.22 लाख रुपये खर्च होंगे, और प्रत्येक जिले में एक-एक डेयरी खोली जाएगी, जिसमें भी 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।


इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में 15 गायों की दो-दो डेयरियां और 20 गायों की एक-एक डेयरी खोली जाएंगी। इस व्यापक पहल से राज्य में श्वेत क्रांति को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है, और हजारों ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर प्राप्त होगा।