ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

कुंदन कृष्णन ने किसानों से माफी मांगी, कहा..उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, मेरे पूर्वज भी किसान थे

बिहार के एडीजी मुख्यालय कुन्दन कृष्णन ने किसानों की चर्चा करते हुए अपराध पर दिए अपने बयान को लेकर किसानों से माफी मांगी है। हालांकि उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।

Bihar

19-Jul-2025 04:16 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने अपने उस विवादित बयान के लिए किसानों से माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मई-जून में ज्यादा हत्याएं इसलिए होती हैं क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया, लेकिन अगर किसी को इससे ठेस पहुंची हो तो वे क्षमा प्रार्थी हैं।


बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय कुन्दन कृष्णन किसानों पर दिये अपने एक विवादित बयान को लेकर बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने उस बयान को लेकर किसानों से माफी मांगी है। वही मीडिया पर यह आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। दरअसल कुंदन कृष्णन पारस अस्पताल मर्डर केस पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि  मई, जून में हत्या ज्यादा होती है क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता। उन्होंने यह बाद इन डायरेक्ट रूप से कहा था जिसे लोगों ने समझा कि वे किसानों को लेकर यह बात कर रहे हैं कि किसान ही खाली बैठे समय में क्राइम करते हैं।  


एडीजी के इस बयान को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई थी। विपक्ष के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल के नेता चिराग पासवान ने भी इस बयान को लेकर हमला बोला था। कुंदन कृष्णन के इस बयान को लेकर हर कोई हैरान और परेशान था। उनके बयान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ था। लोगों की इस नाराजगी के बाद कुंदन कृष्णन ने आज किसानों से अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। 


बिहार पुलिस के एक्स अकाउंट पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेरी बातों के कुछ अंश को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया जिससे विवाद खड़ा हो गया है। किसानों को गलत बताना उनका मकसद नहीं था। वे किसानों का बहुत सम्मान करते हैं। हमारे देश के किसान भाई अन्नदाता का आपराधिक घटना से कुछ लेना देना नहीं है। वे हमेशा सम्मान के पात्र हैं और रहेंगे। कुंदन कृष्णन ने आगे कहा कि अपराधियों की जात या वर्ग नहीं होता। मेरे पूर्वज भी किसान थे और किसानों से मेरा गहरा संबंध है और किसानों के प्रति काफी आदर भाव है। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो खेद व्यक्त करता हूं..और इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।