सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन
02-Jul-2025 10:49 AM
By First Bihar
Patna News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीत लाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की और गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पति की जेल में जान को खतरा बताया।
रिंकू देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरे पति को जेल के अंदर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर हमला कराने की साजिश रची जा रही है।" उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षा कारणों से रीत लाल यादव को पटना से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, वहां भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस दौरान रीत लाल ने जेल प्रशासन और पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना और षड्यंत्र के आरोप लगाए।
रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस रात के समय हमारे घर की बाउंड्री कूदकर अंदर आ जाती है, जिससे परिवार डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने कहा मुझे और मेरे बच्चे को भी लगातार धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस और कुछ बड़े अधिकारी इस पूरे मामले में शामिल हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पूरी घटना की जानकारी दी और उम्मीद जताई कि अध्यक्ष इस पर गंभीरता से कार्रवाई करेंगे।
राजद विधायक रीत लाल यादव फिलहाल रंगदारी (extortion) से जुड़े एक मामले में जेल में बंद हैं। कुछ सप्ताह पहले उनकी जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मामला तूल पकड़ गया, जब उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने और जान से मारने की सुनियोजित साजिश की जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष इसे सत्ता पक्ष द्वारा विधायकों को डराने की कोशिश बता रहा है, वहीं अभी तक सरकार या जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। रीत लाल यादव की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि विधानसभा अध्यक्ष और राज्य सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं, और क्या किसी स्वतंत्र जांच की घोषणा की जाती है।
रिपोर्ट- प्रेम राज