ब्रेकिंग न्यूज़

Vaibhav Suryavanshi: माँ प्रतिदिन पैक करती 11 टिफिन, 150kmph की रफ़्तार पर 600 गेंदों की होती प्रैक्टिस, ऐसे ही कोई ‘वैभव सूर्यवंशी’ नहीं बन जाता Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश Bihar News: बिहार के इन 15 नगर निकायों में बनेंगे नए प्रशासनिक भवन, सरकार ने जारी किए आदेश वीजा की अवधि बढ़ाकर आरा में रह रही 2 पाकिस्तानी महिलाओं ने पाक जाने से किया इनकार, बोलीं..जान दे देंगे लेकिन हिन्दुस्तान नहीं छोड़ेंगे Shikhar Dhawan: भारतीय सेना का अपमान करने वाले शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, कहा “और कितना गिरोगे?” CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर CBI की रेड से हड़कंप, जांच एजेंसी ने तीन रेलकर्मियों को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित

Patna Accident: पटना में हिट एंड रन, तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को घसीटते हुए पहुंचाया अस्पताल; सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

Patna Accident: पटना के एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी और करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया.

patna accident

29-Apr-2025 09:33 AM

By First Bihar

Patna Accident: बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है, जहां स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मारी फिर उसे 50 मीटर तक घसीटते ले गया। यह हादसा बीते सोमवार की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर हुआ।


घायल युवक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो चांदमारी रोड कबाड़ी गली के निवासी हैं। हादसे के समय अशोक स्कूटी चला रहे थे और उनके साथ उनके परिवार का एक और सदस्य पीछे सवार था। दोनों किसी जरूरी काम से चांदमारी रोड की ओर लौट रहे थे।


पीड़ित अशोक ने पुलिस को बताया कि जब वे गांधी मैदान-एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर के रास्ते घर लौट रहे थे, तभी एक अनियंत्रित अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक उस वाहन में फंस गए और चालक उन्हें घसीटते हुए लगभग 50 मीटर दूर तक ले गया।


इस दुर्घटना में अशोक के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद गांधी मैदान थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि वाहन की पहचान और नंबर प्लेट का पता लगाया जा सके।


पुलिस का कहना है कि “घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और आरोपित वाहन चालक की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।” इस घटना ने एक बार फिर बिहार की सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं और लापरवाह वाहन चालकों की समस्या को उजागर किया है। 


राजधानी पटना में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो सड़क सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि फ्लाईओवर और व्यस्त मार्गों पर स्पीड लिमिट, ट्रैफिक निगरानी और रात्रिकालीन गश्त को और अधिक सख्त किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।