ब्रेकिंग न्यूज़

Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स Bihar Bhumi Dakhil Kharij: बिहार में अपार्टमेंट के 'फ्लैटधारकों' के लिए अब नया नियम...समाधान की उम्मीद या नई परेशानी ? पूरी खबर विस्तार से पढ़ें... Bihar Crime News: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन से अधिक जवान घायल; पुलिस ने की हवाई फायरिंग Bihar News: बिहार में पर्यटन विभाग की बड़ी पहल, शिव सर्किट विकसित करने की तैयारी; जिलों से मांगें सुझाव Patna Crime News: पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में रिटायर्ड DSP के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, अपार्टमेंट के फ्लैट में शव मिलने से सनसनी Sudivya Kumar Statement: झारखंड के मंत्री ने पहलगाम हमले पर ऐसा क्या कहा कि सरकार की हो गई किरकिरी,अब दे रहे सफाई Sanjeev Mukhiya: संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी EoU, 36 घंटों तक तीखे सवालों का सामना करेगा NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड

Rajeev Nagar Police suspended: पटना के राजीव नगर थाना की मनमानी पर गिरी गाज, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Rajeev Nagar Police suspended: पटना में वर्ष 2022 में दर्ज एक आपराधिक मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। बिना साक्ष्य आरोप-पत्र दाखिल करने और गलत तरीके से जब्ती के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

राजीव नगर थाना, पुलिस लापरवाही, गलत जब्ती, बिना साक्ष्य आरोप पत्र, मोबाइल जब्ती, बिहार पुलिस, निलंबन, विभागीय कार्रवाई, पटना पुलिस, Bihar Police, illegal seizure, wrongful chargesheet, Rajeev Nagar Po

26-Apr-2025 08:51 AM

By First Bihar

Rajeev Nagar Police suspended: बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना में पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। वर्ष 2022 में दर्ज एक मामले में बिना किसी साक्ष्य के आरोप-पत्र समर्पित करने, गलत तरीके से जप्ती सूची बनाने और अनुसंधान में गंभीर लापरवाही बरतने के मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

आवेदक विनोद कुमार सिंह, निवासी राजीव नगर, पटना ने पुलिस महानिदेशक, बिहार को एक आवेदन समर्पित किया था। जांच के क्रम में सामने आया कि वर्ष 2022 में दर्ज राजीव नगर थाना कांड संख्या 613/22 के तहत संदेह के आधार पर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल जप्त किए गए। इसके बाद आवेदक की दुकान पर छापेमारी कर उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया।


जांच में यह भी पाया गया कि बिना किसी जप्ती सूची के भारी संख्या में मोबाइल जब्त कर लिए गए। इनमें से 5 कीमती मोबाइल अवैध तरीके से रखे गए और सिर्फ 3 मोबाइल की जप्ती सूची बनाई गई। शेष मोबाइल बाद में आवेदक को लौटा दिए गए।

अनुसंधान में भारी खामियां


चोरी के संदेह में जब्त किए गए मोबाइल और मोटरसाइकिल की जांच ही नहीं की गई। इतना ही नहीं, जिन मोबाइल को जप्त किया गया था, वे भी चोरी के नहीं थे। बावजूद इसके, आवेदक के पुत्र सहित सभी आरोपितों के विरुद्ध बिना किसी ठोस सबूत के आरोप पत्र अदालत में समर्पित कर दिया गया।

कार्रवाई की सूची

राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस गंभीर लापरवाही को कानूनविरोधी मानते हुए जिन अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई की है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

गौतम कुमार (तत्कालीन अंचल निरीक्षक)

 नीरज कुमार (तत्कालीन थानाध्यक्ष)

 पु०अ०नि० शंभु शंकर सिंह (वादी)

 पु०अ०नि० श्याम नारायण सिंह (अनुसंधानकर्ता)

 सिपाही अनिल कुमार (सी/5898)

 सिपाही ब्रज किशोर प्रसाद (सी/5615)

 सिपाही हरिशचंद्र सिंह (सी/6452)

 सिपाही प्रभाश कुमार पासवान (सी/7996)

 सिपाही ओमप्रकाश (सी/7234)

 चालक बालकिशोर यादव (सी/87)

इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिहार पुलिस विभाग की यह कार्रवाई दर्शाती है कि लापरवाही और कानूनविरोधी गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की सख्ती से जनता का विश्वास भी कायम रहेगा और पुलिसिंग में पारदर्शिता आए