ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार

नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर

नवादा जिले में चेक पोस्ट पर शराब से भरी इनोवा कार जब्त की गई है। मामले में दो होमगार्ड गिरफ्तार, जिनकी संलिप्तता शराब तस्करी में सामने आई है।

Bihar

01-Jul-2025 05:53 PM

By First Bihar

NAWADA: उत्पाद विभाग की सतर्कता से शराब परिवहन में संलिप्त इनोवा जब्त नवादा के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया गया है। हालांकि कि इस दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। वहीं इस मामले में संलिप्त दो होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू कराने के उद्धेश्य से चेक पोस्ट पर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच हो रही है।


उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में बीते सोमवार की देर शाम  8:30 बजे झारखंड की ओर से आ रही एक इनोवा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर27पी3218 पर उत्पाद बल में तैनात होमगार्ड राहुल कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कार पर बैठकर नवादा जा रहा था। जांच कर रहे उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने होमगार्ड को इनोवा कार से उतरने को कहा और गाड़ी की जांच करने की बात कही। इसी बीच इनोवा कार में सवार दो लोग होमगार्ड के इशारे से जांच चौकी से भागने लगे। जिसका पीछा कर कुंडला मोहल्ला में वाहन को जब्त किया गया। 


जांच के क्रम में इनोवा कार से 8 कार्टून विदेशी शराब पकड़ा गया। कार्टून में विभिन्न पांच प्रकार के ब्रांड के कुल 72 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं होमगार्ड से पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसे परिवहन विभाग में जांच चौकी पर रह चुके होमगार्ड रंजीत कुमार के कहने पर वाहन में बैठकर वह जांच चौकी से इनोवा कार को पार करा रहा था। दो होमगार्डों की शराब परिवहन में संलिप्तता सामने आने के बाद गहराई से जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों होमगार्डों के बीच कई बार मोबाइल से बातचीत का मामला सामने आया। 


वहीं होमगार्ड राहुल कुमार के निशानदेही पर होमगार्ड रंजीत कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब से संबंधित किसी भी कर्मी और पदाधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त इनोवा कार और शराब को लेकर दोनों गिरफ्तार होमगार्ड, फरार शराब तस्करों एवं वाहन मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं दोनों गिरफ्तार होमगार्ड के जवानों का मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।