सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन
01-Jul-2025 09:44 PM
By First Bihar
MUNGER: मुंगेर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाथपाई और गाली गलौज की। पुलिस के चंगुल से आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की दूसरी गश्ती दल मौके पर पहुंची और आरोपी सहित पुलिस के साथ हाथपाई करने वाले आधा दर्जन लोगों को दबोचा।
दरअसल मो. शब्बीर अहमद ने बैंक से लोन लिया था और बकाया पैसा जमा नहीं कर रहा था। उसके खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर में मंगलवार को उसे पकड़ने पहुंची थी। उसे पकड़ कर थाने ले जा रही थी। तभी इसी दौरान परिजन और दुकानदारों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर वारंटी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
इस बात की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाए गए आरोपी मोहम्मद शब्बीर को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस के साथ हाथापाई करने वालों की पहचान वायरल वीडियो से करते हुए महिला सहित 6 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में कोतवाली थाना के पुअनि हरिकिशोर प्रसाद यादव के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस से हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें 6 नामजद सहित 25-30 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस से झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी के अलावे गिरफ्तार अन्य 6 लोगों में गुलजार पोखर निवासी मो.इमरान,मो.हसनैन,मो.एहतेशाम,मो.आमीर,मो.आलमगीर और शाहीना प्रवीण शामिल हैं। इस मामले में सदर एसपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि नीलाम पत्र वाद के वारंटी को पकड़ने गई कोतवाली थाना की पुलिस से उलझते हुए कुछ लोगों पुलिस के साथ हाथापाई कर आरोपी को छुड़ा लिया था। इस संबंध में पुलिस से हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छुड़ाए आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले के अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।