ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा

bihar

10-May-2025 10:33 PM

By First Bihar

MADHUBANI: सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों भाई श्राद्धकर्म में शामिल होने परिवार के साथ मधुबनी के पौनी गांव आए हुए थे। गांव से कोलकाता जाने के दौरान कार का बंपर टूटकर दाहिने पहिये से सटने लगा। दोनों भाई कार से उतरकर इसे ठीक कर रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मृतक के पिता ने कहा कि उनकी आंखों के सामने दोनों बेटों को ट्रक चालक ने उड़ा दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस वहां लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। 


नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी स्थित मधुबनी-सुपौल बॉर्डर के समीप एनएच-27 पर शनिवार अहले सुबह कार के बम्पर में आयी तकनीकी दिक्कतों को ठीक करते दो भाईयों को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिसे गंभीर अवस्था में निर्मली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासी गंगा यादव के 32 वर्षीय पुत्र हरे कृष्ण यादव तथा 31 वर्षीय श्याम कृष्ण यादव के रूप में की गई है। रात्रि गश्ती कर रहे नरहिया थाना के एसआई सुनील मंडल ने थाना सीमा अंतर्गत एक कार के पास लाश देख रूके और फिर उनलोगों की मदद करते हुए सुपौल जिला अन्तर्गत निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया


 जहां इलाज के क्रम में एक के बाद दूसरे भाई की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता गंगा यादव ने कहा कि परिवार के साथ कोलकाता में रहकर पुत्रों के साथ टैक्सी चलाने का काम करते हैं। एक टैक्सी को कोलकाता में छोड़ खुद के दूसरी टैक्सी से गांव में पड़ोस के श्राद्धकर्म में आए थे। उन्होंने कहा सुबह दो बजे बड़े पुत्र हरे कृष्ण यादव उसकी पत्नी आशा देवी, छः वर्षीय पोते प्रीतम एवं एक वर्षीया पोती लक्ष्मी कुमारी, मंझले पुत्र श्याम कृष्ण यादव तथा छोटे पुत्र नीतू प्रभास आदि के साथ कोलकाता के लिए निकले थे कि रास्ते में कार का बम्पर टूट कर दाहिने पहिये से सटने लगा। 


दोनों पुत्र उतरकर पहिया खोल मरम्मत कर ही रहे थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक अनियंत्रित होकर दोनों को उड़ाते हुए भाग निकला। रोते हुए मृतक के पिता ने कहा कि आंखों के सामने दोनों बेटे को ट्रक चालक ने रौंद दिया। मर्माहत करने वाली बात यह है कि दोनों बेटे शादीशुदा थे और उनके पांच बच्चे हैं अब उनकी देखभाल कौन करेगा। जबकि दोनों मृतकों की पत्नी आशा देवी तथा सुंदर देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बाद दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आवेदन की प्रतीक्षा में है। खबर प्रेषण तक आवेदन प्राप्ति की सूचना नहीं है।थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने घटना के बाबत बताया कि पुलिस मामले को लेकर सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।


थाना क्षेत्र अंतर्गत पौनी गांव स्थित वार्ड दो निवासी गंगा यादव के दो पुत्रों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत शनिवार अहले सुबह हो गई। यह दुर्घटना जिले के नरहैया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के निकट एनएच 27 पर सुबह करीब 3:30 बजे घटित होना बताया गया है। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा छा गया। माता-पिता, पत्नी-बच्चों सहित घर के अन्य सदस्यों की चीत्कार से वहां पहुंचे लोगों के आंखों से भी आंसू बह निकले। बताया जाता है कि दोनों भाई मृतक 30 वर्षीय हरे कृष्ण यादव एवं 28 वर्षीय श्याम कृष्ण यादव अपने माता-पिता सहित पत्नी और बच्चों के साथ कोलकाता कालीघाट स्थित मां काली मंदिर में बलि प्रदान करने अपने निजी कार से जा रहे थे।


 इसी दौरान घर से महज 25 किलोमीटर दूर झिटकी गांव के निकट एनएच पर उनकी कार पंचर हो गयी। दोनों भाई एनएच किनारे कार को खड़ी कर पहिया बदलने में लगे हुए थे जबकि बांकी लोग कार के अंदर ही बैठे हुए थे। चक्का बदलते समय ही एक तेज गति अनियंत्रित ट्रक ने दोनों भाईयों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर मधेपुर निवासी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। रो रोकर बेसुध पड़े माता-पिता के आंसू पोंछते हुए उन्होंने ढांढ़स बंधाया और दुःख की इस घड़ी में स्वजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।