ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

Shreyas Iyer: कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, IPL ख़त्म होने के बाद पहली बार खुलकर बोले

Shreyas Iyer: IPL 2025 फाइनल हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है। पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर ने फ़ाइनल हारने के बाद शायद पहली बार खुलकर बात की है।

Shreyas Iyer

09-Jun-2025 08:54 PM

By First Bihar

Shreyas Iyer: IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर भले ही अपनी टीम को पहला खिताब नहीं दिला सके, लेकिन उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। अब IPL फाइनल के बाद अय्यर ने कप्तानी को लेकर अपने दिल की बात कही है।


30 साल के श्रेयस अय्यर IPL इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024), और पंजाब किंग्स (2025) को फाइनल तक पहुंचाया है। यह उपलब्धि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की कतार में ला खड़ा करती है। खास बात यह है कि अय्यर ने यह कारनामा पिछले पांच सालों में ही किया है।


श्रेयस ने कहा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। "जब आप कप्तान होते हैं, तो टीम आपसे हर स्थिति में उम्मीद रखती है। मुश्किल हालात में भी आपको आगे बढ़कर फैसले लेने होते हैं। मुझे दबाव में खेलना पसंद है और कप्तानी से मेरा प्रदर्शन और निखरता है" अय्यर ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि वह 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहे हैं।


ज्ञात हो कि IPL 2025 में अय्यर ने 604 रन बनाए थे। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 171.90 का रहा। क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन (8 छक्के, 5 चौके) की पारी खेलकर उन्होंने पंजाब को फाइनल में पहुंचाया था। इस पारी ने मुंबई के 200 से ज्यादा रन के स्कोर को बचाने की 18 मैचों की स्ट्रीक को तोड़ डाला।


इसके अलावा सीजन की शुरुआत में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी ने उन्हें कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी बनाया। हालांकि, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बावजूद अय्यर की नेतृत्व क्षमता की हर जगह तारीफ हुई है।


अय्यर ने कहा कि वह हमेशा खुद को जोन में रखने की कोशिश करते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं। "मुझे कप्तानी में मजा आता है। मैं चाहता हूं कि मेरा नाम दर्शकों की जुबान पर हो। यही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है"। उनकी इसी सोच ने उन्हें पंजाब किंग्स के फैंस का "सरपंच साहब" बना दिया।


2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL खिताब जिताने के बाद भी KKR ने अय्यर को रिलीज कर दिया और जीत का श्रेय मेंटर गौतम गंभीर को दे दिया गया। इसके बावजूद अय्यर ने हार नहीं मानी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी, इरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फिर भी टेस्ट और T20I टीम में उनकी अनदेखी चयनकर्ताओं द्वारा खूब की गई। हालांकि अय्यर को पता है वह क्या हैं और वह ये भी बखूबी जानते हैं कि आज नहीं तो कल वे भारतीय टीम के भी कप्तान होंगे और एक बहुत अच्छे कप्तान होंगे।