NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
26-Aug-2025 09:35 AM
By First Bihar
Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) में ‘अंपायर कॉल’ नियम को खत्म करने की मांग उठाई है। सोमवार को सोशल मीडिया साइट रेडिट पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन के सवाल पर सचिन ने कहा कि खिलाड़ी ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले से असहमत होने पर ही डीआरएस का सहारा लेते हैं, लेकिन ‘अंपायर कॉल’ नियम के कारण कई बार वही फैसला बरकरार रहता है जो तर्कसंगत नहीं है। सचिन का मानना है कि तकनीक को पूरी तरह से फैसला देना चाहिए जैसा टेनिस में होता है, जहां गेंद या तो ‘इन’ होती है या ‘आउट’। इस बयान ने क्रिकेट जगत में फिर से डीआरएस नियमों पर बहस छेड़ दी है।
‘अंपायर कॉल’ नियम तब लागू होता है, जब डीआरएस में बॉल-ट्रैकिंग तकनीक के नतीजे पूरी तरह स्पष्ट नहीं होते। खासकर एलबीडब्ल्यू के मामले में अगर गेंद का 50% से कम हिस्सा स्टंप्स को छू रहा हो तो ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला अंतिम माना जाता है। उदाहरण के लिए अगर अंपायर ने नॉट आउट दिया और बॉल-ट्रैकिंग में गेंद का आधे से कम हिस्सा स्टंप्स पर लगता दिखे तो फैसला नॉट आउट ही रहता है। वहीं, अगर अंपायर ने आउट दिया और गेंद का छोटा-सा हिस्सा भी स्टंप्स को छूता दिखे तो बल्लेबाज आउट माना जाता है। सचिन ने कहा कि यह नियम खिलाड़ियों के लिए भ्रामक है, क्योंकि डीआरएस का मकसद तकनीक के जरिए सटीक फैसला देना है न कि ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को प्राथमिकता देना।
सचिन ने रेडिट सेशन में कहा कि जैसे खिलाड़ियों के खराब दौर आते हैं, वैसे ही अंपायरों के भी हो सकते हैं। तकनीक भले ही 100% सटीक न हो, लेकिन वह लगातार एकसमान रहती है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर बॉल-ट्रैकिंग में गेंद स्टंप्स को जरा-सा भी छू रही हो तो बल्लेबाज को आउट दे देना चाहिए, बिना ‘अंपायर कॉल’ की जरूरत के। सचिन का तर्क है कि खिलाड़ी डीआरएस इसलिए लेते हैं क्योंकि उन्हें ऑन-फील्ड फैसले पर भरोसा नहीं होता। ऐसे में फैसला तकनीक के हवाले करना चाहिए न कि वापस उसी अंपायर के फैसले पर लौटना चाहिए।
यह पहली बार नहीं है जब सचिन ने ‘अंपायर कॉल’ पर सवाल उठाए हैं। साल 2020 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ बातचीत में भी उन्होंने इस नियम को ‘खराब’ बताया था। तब उन्होंने कहा था कि अगर बॉल-ट्रैकिंग में गेंद स्टंप्स को छू रही है, चाहे थोड़ा ही क्यों न हो तो बल्लेबाज को आउट देना चाहिए। सचिन ने टेनिस का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां गेंद का फैसला ‘इन’ या ‘आउट’ होता है, बीच का कोई रास्ता नहीं। उनकी यह राय ICC के DRS नियमों में बदलाव की मांग को और मजबूत करती है और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच इस पर चर्चा तेज हो गई है।