ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक
06-Jul-2025 12:14 PM
By First Bihar
Most Sixes in Test Cricket: वैसे तो टेस्ट क्रिकेट को हमेशा धैर्य और तकनीक का खेल माना गया है लेकिन आधुनिक क्रिकेट में खिलाड़ियों की आक्रामकता ने इस फॉर्मेट को भी अब बदल दिया है। टी20 और वनडे क्रिकेट की तरह अब टेस्ट में भी बल्लेबाज बेखौफ होकर छक्के जड़ रहे हैं। बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों ने 'बैजबॉल' जैसे आक्रामक दृष्टिकोण को अपनाते हुए टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी है। आइए फिर, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 133
इंग्लैंड के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 112 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में उन्होंने 6,781 रन बनाए हैं, जिसमें 133 छक्के शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 35.31 का है और उन्होंने 786 चौके भी इस फॉर्मेट में जड़े हैं। स्टोक्स का आक्रामक अंदाज उन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाता है।
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 107
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ही टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता की नींव रखी है। उन्होंने 101 टेस्ट में 6,453 रन बनाए हैं, जिसमें 107 छक्के और 776 चौके शामिल हैं। उनका औसत इस दौरान 38.64 का रहा। मैकुलम की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा रोमांचक बनाया और बाद में इन्होंने ही इंग्लैंड की टीम को 'बैजबॉल' की प्रेरणा भी दी।
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 100
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट दुनिया के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट में 100 छक्कों का आंकड़ा छुआ था। 96 टेस्ट की 137 पारियों में उन्होंने 5,570 रन बनाए, जिसमें 100 छक्के और 677 चौके शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 47.60 का रहा। गिलक्रिस्ट की आक्रामकता ने टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखने से बचाया है।
टिम साउदी (न्यूजीलैंड) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 98
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल 98-98 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। साउदी की बात करें तो इन्होंने 107 टेस्ट में 2,245 रन बनाए हैं, जिसमें 98 छक्के शामिल हैं और उनका औसत इस प्रारूप में महज 15.48 का है। वहीं, गेल की बात करें तो इन्होंने 103 टेस्ट में 7,214 रन जड़े हैं, जिसमें 98 छक्के और 1,046 चौके शामिल हैं और गेल का औसत 42.18 का रहा। साउदी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और गेल का शीर्ष क्रम में आक्रामक खेल दिखाते आए हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जगह के हीरो हैं।
भारत के बल्लेबाज
भारत के बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के वीरेंद्र सहवाग (91 छक्के) और रोहित शर्मा (88 छक्के) ने लगाए हैं। सहवाग ने 104 टेस्ट में 8,586 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 62 टेस्ट में 88 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा एमएस धोनी (78 छक्के), सचिन तेंदुलकर (69 छक्के) और रवींद्र जडेजा (66 छक्के) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इधर यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी तेजी से इस लिस्ट में ऊपर बढ़ रहे हैं। 2024 में जायसवाल ने 35 छक्के लगाकर एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया है।