ब्रेकिंग न्यूज़

NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

"तब की चुनौतियाँ अलग थीं.." Jasprit Bumrah से तुलना पर बड़ी बात बोल गए वसीम अकरम; एरॉन और टेट ने भी रखे अपने विचार

Jasprit Bumrah: वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह से अपनी तुलना को 'बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना' कहकर खारिज किया। कहा "हर युग के गेंदबाज अलग..", एरॉन और टेट ने भी बुमराह की तारीफ की..

Jasprit Bumrah

03-Sep-2025 01:49 PM

By First Bihar

Jasprit Bumrah: इन दिनों सोशल मीडिया पर वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह की तुलना ने फैंस के बीच आग लगा दी है, कोई अकरम को महान बतला रहा तो कोई बुमराह को ज्यादा बेहतर करार दे रहा। अब ऐसे में खुद वसीम ने इस बहस को एक मजेदार कहावत से ठंडा कर दिया है। पाकिस्तान के 90 के दशक के सुल्तान ऑफ स्विंग ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि यह सब 'बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसा है।


एक टीवी के शो पर बोलते हुए अकरम ने बुमराह की तारीफ करते हुए इस तुलना को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि हर दौर की अपनी चुनौतियां होती हैं और बुमराह आज के समय के चैंपियन हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे अपने जमाने में थे। अकरम ने बुमराह के अनोखे एक्शन, रफ्तार और भारतीय टीम के बेहतरीन मैनेजमेंट की सराहना की है और कहा है कि ये चीजें उन्हें अलग लीग में रखता है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बाएं हाथ के स्विंगर और दाएं हाथ के सीमर की तुलना करना बेमानी है, इससे न उन्हें फर्क पड़ता है और न ही बुमराह को।


यह विवाद तब और भड़का जब फैंस ने आंकड़ों के नाम पर दोनों को आमने-सामने रखा। अकरम ने साफ कर दिया कि अलग-अलग युगों की परिस्थितियां अलग होती हैं, 90 के दशक में बल्लेबाजी और पिचें आज से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण थीं। फिर भी, उन्होंने माना कि बुमराह प्रभावशाली हैं और सोशल मीडिया की ये लड़ाइयां सिर्फ मनोरंजन के लिए ही हैं। इस शो में पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन भी मौजूद थे, जिन्होंने आंकड़ों का सहारा लेते हुए बुमराह को अकरम से बेहतर बताया।


एरॉन ने कहा कि बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में अकरम से ज्यादा विकेट झटके हैं जो उनकी जीनियस क्लास को साबित करता है। 'वसीम दुनिया के टॉप गेंदबाज थे, लेकिन बुमराह उसी स्तर पर हैं या शायद इससे ऊपर,' एरॉन ने कहा। यह सुनकर अकरम ने हंसते हुए बहस को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर चर्चा अभी भी जारी है।


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भी बुमराह की तकनीक की खूब तारीफ की। एक इंटरव्यू में टेट ने कहा कि बुमराह की कलाई का जादू गेंद को स्विंग और सीम दोनों तरफ मूव कराने में सफलता पूर्वक काम करता है और उनका बाउंसर तो बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द है। टेट ने यह भी माना कि हर तरह की पिच पर बुमराह की असरदार गेंदबाजी अद्भुत है।