PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र Vande Bharat Train: बिहार को वंदे भारत की नई सौगात, इस रूट पर विस्तार की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश Birth certificates : अब घर बैठे दस मिनट में तैयार होगा बर्थ सर्टिफिकेट, सरकार ने शुरू की यह सेवा PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना PM Modi Birthday 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गयाजी में विशेष पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना Bihar Crime News: खिड़की से घुसे तीन बदमाश, BA छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या Bihar Politics: 'थेथर में महाथेथर और पतित में भी महापतित हैं तेजस्वी'... गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव
06-Mar-2025 08:27 PM
By First Bihar
PATNA: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 5 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार को वो राजधानी पटना पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित महासत्संग में कल 7 मार्च शुक्रवार को हिस्सा लेंगे। पटना के बाद वो पूर्णिया, गया, भागलपुर और औरंगाबाद भी जाएंगे वहां भी महासत्संग में भाग लेंगे।
पटना में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से भी उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने मीडिया से बातचीत की कहा कि बिहार के युवा तो बड़े दमदार होते हैं। बिहार के युवा में बहुत जोश होता है वो कही भी जाते हैं वहां एडजस्ट कर लेते हैं। वही सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि ये बिहार के युवा डिप्टी सीएम हैं जो लोगों की बातें सुनते और समझते हैं। युवाओं को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने बिहार को लेकर भविष्यवाणी कर दी कि बिहार बहुत आगे जाएगा। अब कोई नहीं कह सकता कि बिहार पिछड़ा हुआ राज्य है।
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी उज्ज्वल बिहार यात्रा के क्रम में 8 मार्च को पूर्णिया आ रहे है। उनके आगमन के अवसर पर शहर के रंगभूमि मैदान में महासत्संग का आयोजन किया गया है। इसको लेकर आज आयोजन समिति की पहल पर शहर में आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायी ने 10 किलोमीटर लंबी भव्य व विशाल जागरूकता सह विनम्र आमंत्रण यात्रा सैकड़ों वाहनों के साथ निकाली। शोभायात्रा सुबह 11 बजे से रंगभूमि मैदान से शुरू हुई. शोभायात्रा सैकड़ों वाहनों के साथ रणभूमि मैदान से निकलकर, थाना चौक मधुबनी बाजार,डॉलर हाउस चौक,आर एन साह चौक,भट्टा बाजार,रजनी चौक,लाइन बाजार,ख़ुश्कीबाग होकर गुलाबबाग जीरो माइल स्तिथ पंचमुखी हनुमान मंदिर जाकर संपन्न हुई।
वहीं संस्था के सदस्य और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, ऑर्ट ऑफ लिविंग बिहार के एपेक्स मेंबर नीलम कुमार अग्रवाल, समाजसेवी जितेन्द्र यादव,महापौर विभा कुमारी समेत सभी सदस्यों ने बताया कि इस विनम्र आमंत्रण यात्रा के माध्यम से नगर के साथ साथ समस्त पूर्णिया वासियों को गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण के साथ साथ आह्वाहन किया गया है। इस यात्रा को लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। करीब पचास हजार लोगों का इस महासत्संग में भाग लेने का अनुमान है। पूर्णिया के साथ साथ आस पास के दस जिलों से हजारों लोगों के भाग लेने की सुचना है।
गुरुदेव के संदेश को सुनने के लिए लोग उतावले हैं। लोगों में जबरदस्त उत्साह है।8 मार्च के संध्या 5 बजे महासत्संग आयोजन के निमित्त रंगभूमि मैदान सज-धज कर तैयार है। यहां विशाल पंडाल एवं मंच बनाया गया है। जहां एक लाख व्यक्तियों को बैठने की व्यवस्था होगी। आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े संस्था के स्वयंसेवक एक सप्ताह पूर्व से ही शहर से लेकर सुदूर गांवों तक घर- घर, कार्यालयों में, सार्वजनिक जगहों पर,संस्थानों में जाकर गुरुदेव के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र देकर आदर पूर्वक विनती कर रहे हैं।
महासत्संग स्थल रंगभूमि मैदान अभी से सज धज कर आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार है। आयोजक मंडल, आगंतुकों के लिए सभी जरूरी इंतजाम की व्यापक तैयारियां पूर्व से शुरू कर दी है। लोगों के आवागमन, पार्किंग, बैठने, सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। महासत्संग में भाग लेने वाले माता - बहनों, बुजुर्गों एवं बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति परिवार समस्त पूर्णिया वासियों के साथ साथ सभी सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं से विनम्र निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महासत्संग में भाग लेकर गुरुदेव का दर्शन व ओजस्वी वाणी के साथ साथ उनके सलाह को सुनकर अपने समग्र जीवन को लाभान्वित करें ।