Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
15-Jul-2025 02:44 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मतदाता सूची से नामों की भारी कटौती का दावा विपक्ष कर रहा है। कांग्रेस कह रही है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत करीब 35 लाख वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं,कांग्रेस के इस आंकड़े ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह संख्या हकीकत से बहुत कम बताई जा रही है। उनका दावा है कि कम से कम 3 करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा सकते हैं,जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
कांग्रेस का बड़ा आरोप: 3 करोड़ नाम हटाने की साजिश
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राज्य से बाहर काम करने वाले करोड़ों मजदूरों के नाम इस पुनरीक्षण के दौरान बिना उचित प्रक्रिया के वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 2 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूर हैं,जो देश के अन्य हिस्सों में रोजगार के लिए गए हैं। इसके अलावे 1 करोड़ से ज्यादा गैर-पंजीकृत श्रमिक भी बाहर रहते हैं। जबकि ये लोग स्थायी रूप से बाहर नहीं गए हैं,सिर्फ काम करने बाहर गए हैं,तो क्या उन्हें मतदाता सूची से हटाना जायज है?
उन्होंने यह भी कहा कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) सिर्फ एक ही फॉर्म लोगों को दे रहे हैं,जिससे मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया अपूर्ण और एकतरफा बन रही है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को जानकारी दिए बिना ही लिस्ट से बाहर कर दिया जा रहा है। वही चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर स्पष्ट किया है कि राज्य में 25 जून से 25 जुलाई तक चलने वाले मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 12.55 लाख मतदाताओं की मौत हो चुकी है, 17.37 लाख मतदाता राज्य से स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं और 5.76 लाख लोग एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं, जिनका नाम हटाया जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर 35 लाख नामों की कटौती तय मानी जा रही है। आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नियमबद्ध और पारदर्शी तरीके से की जा रही है, और किसी भी व्यक्ति को मनमाने ढंग से सूची से नहीं हटाया जा रहा।
वोटर लिस्ट में आधार और राशन कार्ड की भूमिका
राजेश राम ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान को सत्यापित करने के लिए जिन 11 दस्तावेजों को मान्य किया है, उनमें पहले आधार कार्ड और राशन कार्ड शामिल नहीं किए गए थे। इससे भी बड़ी संख्या में मतदाताओं की पहचान में भ्रम की स्थिति बनी और नाम हटाने की प्रक्रिया में अनावश्यक विसंगतियां उत्पन्न हुईं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर महागठबंधन ने आंदोलन किया था,लेकिन सरकार और आयोग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर यह विवाद एक राजनीतिक तूफान का संकेत हो सकता है। विपक्ष को आशंका है कि मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम हटाकर चुनावी गणित को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। राजेश राम ने कहा कि यह सिर्फ संख्या का सवाल नहीं है,यह लोकतंत्र के मूल अधिकार का सवाल है। यदि करोड़ों मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित किया गया तो यह लोकतंत्र पर आघात होगा। मतदाता सूची सत्यापन अभियान अभी 25 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके बाद चुनाव आयोग एक अंतिम वोटर लिस्ट जारी करेगा। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि अगर उनके दावे के अनुरूप नामों की कटौती होती है,तो वे इसे लेकर आंदोलन और कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।