ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Wi-Fi कार्ड इस्तेमाल करने के दौरान रखना होगा विशेष ख्याल, ऐसे रखें सुरक्षित

Wi-Fi कार्ड इस्तेमाल करने के दौरान रखना होगा विशेष ख्याल,  ऐसे रखें सुरक्षित

12-Mar-2020 02:43 PM

By

Desk : डिजिटल ट्रांजैक्शन की दुनिया में आज शायद ही कोई होगा जिसके पास किसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड न हो. बहुत से लोग पेमेंट ट्रांसक्शन के लिए अब पेमेंट एप की सहायता लेने लगे हैं पर आज भी ज्यादातर लोग क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कहीं पेमेंट करने या पैसा निकालने के लिए करते हैं.  भारतीय बैकिंग व्यवस्था में समय के साथ बहुत बदलाव आया है. बैंक ने चेक से एटीएम कार्ड और एटीएम कार्ड से वाई-फाई एटीएम कार्ड तक का सफर तय कर लिया हैं. बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी लाई है. इससे कार्ड क्लोनिंग की घटना काम होगी. बैंकों द्वारा लाए गए इस नए वाई-फाई इनेबल्ड कॉन्टेक्टलेस कार्ड से बिना एटीएम पिन डाले आप 2,000  रुपये तक की खरीदारी कर सकते है. पर फ्रॉड करने वाले भी इसका इस्तेमाल कर लोगों कीगाढ़ी कमाई के पैसेउड़ा सकते है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि यदि आपके पास ऐसा क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो ठगी से बचने के लिए आप क्या कर सकते है.  चलिए जानते है कुछ सावधानियों के बारे में जिनको अपना कर कॉन्टेक्टलेस कार्ड को सुरक्षित बना सकते हैं.

कैसे काम करता है कॉन्टेक्टलेस कार्ड 

कॉन्टेक्टलेस वाई-फाई कार्ड से आप बिना पिन के इस्तेमाल किए पीओएस मशीन (पॉइंट ऑफ़ सेल) से 2,000 रुपये तक की खरीदारी कर सकते है. इन कार्ड की रेंज 4 सेंटीमीटर तक की होती है. ऐसे कार्ड को भले ही वाई-फाई क्रेडिट-डेबिट कार्ड कहा जाता है लेकिन ये वाई-फाई के जरिए काम नहीं करता.इन कार्ड में रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) और नियर फिल्ड कम्यूनिकेशन (NFC) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. कार्ड में मेटल की बहुत ही पतली चिप होती है जो मेटल एंटीना से जुड़ा रहता है,   इस एंटीना के जरिए पीओएस मशीन को सिग्नल मिलता है. इस एंटीना को पीओएस मशीन से रेडियो फ्रिकवेंसी फिल्ड के जरिए इलेक्ट्रिसिटी मिलती है जिस वजह से पीओएस मशीन के संपर्क में आते ही आपके खाते से अधिकतम 2,000 रुपये निकल जाते हैं. 

कार्ड को सुरक्षित कैसे रखा जाए

  • कॉन्टेक्टलेस कार्ड को  कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के हाथ में ना दें, यदि कहीं पेमेंट करना हो तो आप खुद अपने से कार्ड को POS  मशीन पर टच करवाए और बैंक द्वारा भेजे गए मैसेज को चेक कर कन्फर्म हो जाने के बाद ही काउंटर छोड़े.
  • फ्रॉड से बचने के लिए आप कार्ड को रखने के लिए मेटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है.
  • आप RFID  ब्लॉकिंग वॉलेट भी खरीद सकते है.ये वॉलेट आपके कार्ड को सुरक्षा प्रदान करेंगे.
  • आप अपने कार्ड को एल्यूमीनियम फॉइल पेपर में लपेट कर रखें, एल्यूमीनियम फॉइल RFID सिग्नल को ब्लॉक कर देता है जिस वजह से आपके कार्ड से कोई ट्रांसक्शन नहीं हो पाता. 
  • अपने एटीएम कार्ड को स्ट्रांग पिन से प्रोटेक्ट करें.
  • अपने कार्ड को हमेशा संभाल कर रखें.
  • अपने अकाउंट के ट्रांजैक्शन मैसेज को हमेशा चेक करते रहें.
  • हो सके तो जिस बैंक अकाउंट का ये कार्ड है उस बैंक अकाउंट में कम पैसे रखें.