Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
21-Jul-2023 08:43 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्णिया के परोरा स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को NCC कैडेट्स के बीच NCC A, B और C प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में किया गया था।
एनसीसी सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम 35, बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कमांडिंग ऑफिसर कनर्ल मनीष वर्मा एवं सूबेदार मेजर/ऑर्डिनरी लेफ्टिनेंट शेर सिंह के आदेशानुसार किया गया। इस साल एनसीसी सर्टिफिकेट की रिजल्ट में बेहतर कडेट्स ने पास किया है। एनसीसी 'ए' 514 कडेट्स 100% पास हैं, एनसीसी 'बी' 191 कडेट्स 93.62% और एनसीसी 'सी' 42 कडेट्स 15.67% ने 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कैडेट्स पास हुए हैं।
कैडेट्स जो अच्छे नम्बरों से पास हुए हैं...
1. NCC 'ए' सर्टिफिकेट में पहला स्थान राजनाथ मिश्रा 87% हाई स्कूल कस्बा, दूसरा स्थान शिवशरण किस्कु 86.20% जिला स्कूल पूर्णिया एवं तीसरा स्थान धीमान कुमार मंडल 86% हाई स्कूल कस्बा।
2. NCC 'बी' सर्टिफिकेट में पहला स्थान शारदा 79.20 % पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया, दूसरा स्थान ऋतु राज 70% जी एल एम कॉलेज, बनमनखी एवं तीसरा स्थान आशु कुमार 62% पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया।
3. NCC 'सी' सर्टिफिकेट में पहला स्थान सत्यम कुमार साह 75% (RDC BEST CDT-2023 दिल्ली) पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया, दूसरा स्थान राजा कुमार 64% पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया, एवं तीसरा स्थान शालू कुमारी 63% जी एल एम कॉलेज बनमनखी।
इस समारोह में एनसीसी 35वीं बिहार बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा, एएनओ गुरुचरण सिंह, निदेशक रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाध्यापक निखिल रंजन, प्रशासक अरविंद सक्सेना, उपप्रध्नाचार्य गोपाल झा, विद्यालय के पीआरओ राहुल शांडिल्य, डीएवी पूर्णिया के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार सिंह और सूबेदार रघुराज सिंह, प्रेम सिंह राठौर, कश्मीर सिंह एवं 35 बिहार बटालियन के सभी PI स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्या विहार, पूर्णियां कॉलेज, पूर्णियां, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णियां, हाई स्कूल कस्बा, जिला स्कूल पूर्णियां, डीएवी चूनापुर पूर्णिया, बीबीएम हाई स्कूल पूर्णियां के कैडेट्स ने भाग लिए और प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स, विद्या बिहार, डी.ए.वी चूनापुर पूर्णिया के छात्र-छात्राओं द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के प्रारंभ में एन०सी०सी० 35वीं बिहार बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष वर्मा, ए०एन०ओ० गुरुचरण सिंह ,निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाध्यापक श्री निखिल रंजन, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, उपप्रध्नाचार्य श्री गोपाल झा,विद्यालय के पी०आर०ओ० राहुल शांडिल्य एवं डी.ए.वी पूर्णिया के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में पहुंचे हुए विभिन्न गणमान्य लोगों के स्वागत हेतु विद्यालय की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के द्वारा एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्रा सुनिधि सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। हाई स्कूल कस्बा से उपस्थित कैडेट्स ने एक नाटक प्रस्तुत किया। पूर्णियां कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दिया। डी.ए.वी पूर्णिया के छात्र एवम छात्राओं के द्वारा मनमोहक डांस और तबला वादक की प्रस्तुति की गई इनके अतिरिक्त कई अन्य ग्रुप डांस एवं संगीत के कार्यक्रम विभिन्न कैडेट्स के द्वारा प्रस्तुत किए गए।
एन०सी०सी० के कैडेट्स द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति का उद्देश्य सेना के कठिन जीवन- शैली, त्याग एवं बलिदान को दर्शाते हुए उन शहीदों को याद करना; जिन्होंने अपनी शहादत देकर हमारे जीवन को महफूज रखा है। इस अवसर पर एन०सी०सी०35वीं बिहार बटालियन के कर्नल मनीष वर्मा, सहित अन्य कई लोगों ने एन०सी०सी० कैडेट्स के बीच एनसीसी के “ए” ,“बी” एवं ’सी’ प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित कमांडिंग ऑफिसर मनीष वर्मा ने यूथ डेवलपमेंट और नेशन बिल्डिंग पर जोर दिया। उन्होंने एन०सी०सी० के आदर्श-एकता और अनुशासन का पालन सभी को अपने जीवन में करने का संदेश दिया तथा कैडेट्स को अपने जीवन देश की सेवा में समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आपके समर्पण और आदर्श उपस्थित करने से इस इलाके के अन्य युवकों को भी राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन ने एनसीसी कैडेटों को महत्ता बताते हुए कहा कि एनसीसी का ध्येय वाक्य ही एकता और अनुशासन है इसका अगर अनुपालन करते हैं तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता आपकी कदम चुमेगी। एनसीसी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को शुभकामनाएं दी। एन०सी०सी० ए०एन०ओ० थर्ड ऑफिसर गुरुचरण सिंह ने सभी कैडेट्स की हौसला अफजाई किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्या विहार के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की एवं उन्हें देश सेवा के लिए अनुशासन और एकता के राह पर आगे बढ़ने को प्रेरित किया एवं आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालन विद्या विहार की छात्रा सुनिधि सिंह एवम साक्षी प्रिया ने किया। इसी तरह एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।