ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar News: बिहार में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, जल्द होगी सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना; सरकार ने जारी किए इतने करोड़ Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज को लेकर नीतीश सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन बातों का Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Bihar News: बिहार के इस जिले में पिछले दो महीने से क्यों बंद हैं 40 सरकारी स्कूल? बच्चों की शिक्षा पर संकट Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा Singer Death: मनोरंजन जगत में शोक की लहर, मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन; स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा BIHAR NEWS : हिलसा और दरभंगा में दो बड़ी सड़क योजनाओं को मंजूरी, 60 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Bihar News: बिहार के इस जिले में स्टेट हाईवे होगा चौड़ा, सरकार ने दी मंजूरी; खर्च होंगे इतने करोड़

Bihar News: घर बनाते वक्त करंट की चपेट में आए मजदूर, तीन की मौत; एक गंभीर रुप से घायल

Bihar News: खबर बिहार के गोपालगंज से है, जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में घर बना रहे तीन युवक की मौत हो गई है, जबकि जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।

Bihar News

19-Sep-2025 01:09 PM

By First Bihar

Bihar News: खबर बिहार के गोपालगंज से है, जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में घर बना रहे तीन युवक की मौत हो गई है, जबकि जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहसी गांव में शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माण कार्य के दौरान मजदूर अचानक ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गए जिसमें घर निर्माण कार्य में जुटे चार मजदूरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। 


जानकारी के मुताबिक, घटना के समय सभी मजदूर एक निजी घर के निर्माण में व्यस्त थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण स्थल के ठीक ऊपर से 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि काम के दौरान लोहे की छड़ या अन्य निर्माण सामग्री तार के संपर्क में आ गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर तेज करंट की चपेट में आ गए।


इस दर्दनाक हादसे में त्रिलोकपुर गांव के निवासी नसरुद्दीन मियां, नीरज कुमार और बलिराम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राजापुर गांव के जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।


हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि निर्माण स्थल के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार पहले से ही खतरा बना हुआ था, लेकिन इस ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया।


इधर, सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, और बिजली विभाग से भी जवाब-तलब किया जा सकता है।


इस घटना ने एक बार फिर बिजली व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है जब हाई टेंशन तार के कारण लोगों की जान गई हो। ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और कार्रवाई की मांग की है। 

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट