ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए..

वैशाली में हथियार के बल पर बड़ी लूट, पिस्टल भिड़ाकर रुपये ले भागे अपराधी, पूरी वारदात CCTV में कैद

वैशाली में हथियार के बल पर बड़ी लूट, पिस्टल भिड़ाकर रुपये ले भागे अपराधी, पूरी वारदात CCTV में कैद

21-Dec-2020 05:40 PM

By Munna Khan

VAISHALI :  बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की है. पिस्टल भिड़ाकर रुपये लुटे गए हैं. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात वैशाली जिले के पातेपुर इलाके का है, जहां बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की है. बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ़ तौर पर दिख रहा है कि आखिरकार किस तरीके से चंद मिनिट में अपराधी पैसे लूटकर फरार हो गए.


बताया जाता है कि काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार लहराते हुए अपराधी थाना क्षेत्र के चांदपुरा चौक स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे और ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर में रखे 1 लाख 30 हजार 4 सौ तीस रुपये लूटकर भाग गए. ग्राहक सेवा केंद्र पर तैनात चौकीदार ने जब तक भागकर शोर मचाया तब तक अपराधी भागने में सफल हो चुके थे.


इस ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन बलिगांव के चांदपरा गांव निवासी अजीत कुमार करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही बलिगांव थाना की पुलिस के अलावा वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष, एसपी अभियान कुमार आलोक एवं महुआ डीएसपी पूनम केसरी ने मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच की. एसपी के निर्देशन में पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.


इस घटना संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि सीएसपी लूट मामले में पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पूरे इलाके की नाकेबंदी करके लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं दिन-दहाड़े घटित लूट की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.