जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
03-Oct-2020 01:25 PM
By
DESK : कल देशभर में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होने वाला है. इससे पहले यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. जिसकी सुनवाई के दौरान पीएससी ने दोबारा से परीक्षा स्थगित करने में असमर्थता जताई थी. याचिकाकर्ताओं की मांग थी कि बाढ़ और कोविड-19 के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं,इस लिए परीक्षा की तारीखों को दो से तीन महीने आगे बढ़ा दी जाए. इस याचिका पर अंतिम फैसला आयोग के पक्ष में रहा.
अब कल देशभर के विभिन्न शहरों में2,569 केंद्रों पर इस परिक्चा का आयोजन होना है. यूपीएससी द्वारा दायर हलफनामे के मुताबिक इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं. कोरोना काल के बीच आयोजित हो रही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश है. इसके लिए आयोग की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. आइये जानते हैं इन गाइडलाइन के बारे में:
- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है. आयोग के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ले जा सकते हैं. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी
- परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा.
- सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी.
- परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा.
- जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा लिखने में मदद के लिए स्क्राइब का ऑप्शन चुना है, तो स्क्राइब के अलग एडमिट कार्ड के साथ ही उन्हें अनुमति मिलेगी. स्क्राइब के ई-एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे.