ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर BIHAR: 4000 जिंदा कारतूस के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार, बेगूसराय पुलिस एवं STF की संयुक्त कार्रवाई Patna Crime News: पटना में महिला से गैंगरेप, तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा; खेत में बारी-बारी से किया था गंदा काम

उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें, कहा-यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है

उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें, कहा-यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है

13-Mar-2022 09:40 PM

By

DESK: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज भोपाल की एक शराब की दुकान में घुसकर बोतलें फोड़ डाली। भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में यह दुकान है जहां तोड़फोड़ की गयी। बता दें कि उमा भारती राज्य में शराबबंदी की मांग पहले भी कर चुकी हैं। जिस वक्त उमा भारती शराब की दुकान में पहुंची उस समय भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। उमा भारती ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 


उमा भारती का कहना है कि यह मजदूरों की बस्ती है और शराब की दुकान के पास ही मंदिर और स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं अपने घर की छतों पर खड़ी रहती है तो यहां आने वाले शराबी उनके ओर मुंह कर लघु शंका करते हैं। जो महिलाओं का अपमान है। इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकेगा। 


मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम उमा भारती का यह भी कहना है कि मजदूरों की पूरी कमाई इन दुकानों में चली जाती हैं। यहां के नागरिकों और महिलाओं ने कई बार इसके विरोध में धरना दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस इलाके में जो दुकान है वो सरकारी नीति के खिलाफ है। प्रशासन हर बार इसे बंद कराने का भरोसा दिलाती है लेकिन कई साल हो गए आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब एक सप्ताह में यह दुकान बंद हो जानी चाहिए।


ऐसे में उमा भारती का शराबबंदी अभियान अब शिवराज सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। वे साफ तौर पर कह चुकी हैं कि राज्य में शराबबंदी हो चुकी है। बीते दिनों ही उन्होंने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे अपने क्षेत्र में दुकान चाहते हैं या नहीं। 


सूबे में शराब की नई नीति आनी चाहिए। इसे लेकर वह अपनी बात भी रखेंगी। पिछले दिनों तरावली इलाके में देवी मंदिर के पास की शराब दुकान के सामने खड़े होकर लोगों से हमने यह पूछा था कि क्या वे अपने इलाके में शराब की दुकान चाहते है। इस पर लोगों ने कहा था कि वे मंदिर के पास शराब की दुकान नहीं चाहते हैं लोगों ने उस वक्त इसका विरोध भी किया था। 


वही कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उमा के इस कदम को साहस भरा कदम बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। जीतू पटवारी ने यह कहा कि भाजपा में कोई तो है जिसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। आज उठा पहला पत्थर मध्यप्रदेश में शराबबंदी की नींव में सजेगा। उमा भारती के इस कदम के बाद अब शिवराज सिंह चौहान क्या करेंगे इस पर सभी की नजरें है।