Bihar News: विधायकों को इस महीने मिलेगा आवास, जानिए किन -किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ Operation sindoor Upadate: एयर स्ट्राइक के बाद क्या बंद होंगे बैंक, शेयर बाजार और ट्रेन सेवाएं? जानिए देश में मौजूदा हालात Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर
02-Feb-2021 09:32 PM
By
DELHI : निर्भया कांड के बाद दिल्ली पुलिस हर बार यह दावा करती रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाएं सुरक्षित हैं लेकिन इसके बावजूद मनचले अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आते। ताजा मामला एक टीवी एक्ट्रेस से जुड़ा है जो अपने पति के साथ कार पर सवार होकर जा रही थी। वैगनआर कार पर सवार 4 मनचलों ने इस टीवी एक्ट्रेस के साथ अश्लीलता की और उन्हें गंदी गंदी गालियां भी दी।
आधी रात के वक्त अपने पति के साथ कार पर सवार होकर टीवी एक्ट्रेस से रोहिणी स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक वैगनआर कार में सवार 4 मनचलों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी को ओवरटेक कर बीच सड़क पर न केवल उनकी गाड़ी को रुकवाया बल्कि उनके साथ गंदी हरकत की। बाद में पति-पत्नी थाने पहुंचे और इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराई। यह पूरी घटना 31 जनवरी - 1 फरवरी की रात को हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीवी एक्ट्रेस और उनके पति का कई किलोमीटर तक के पीछा किया। बार-बार अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के साथ सटाकर गालियां देते रहे। लगभग आधे घंटे तक के सड़क पर यह सब कुछ होता रहा लेकिन कहीं भी दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी नहीं मिली। बाद में एक्ट्रेस अपने पति के साथ किसी तरह थाने पहुंची और कंप्लेन दर्ज कराई। टीवी एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है उसके मुताबिक सड़क पर जब मनचले उनका पीछा कर रहे थे तो उन्होंने सबसे पहले कोशिश अपने घर पहुंचने की थी। इन युवकों ने अपनी वैगनआर कार से एक्ट्रेस की गाड़ी का उनके सोसाइटी पहुंचने तक पीछा किया। युवकों पर गाली गलौज करने और मारपीट के साथ-साथ धमकी देने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने इन सबके खिलाफ मामला दर्ज किया और अब इनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों की पहचान आशीष कपूर, कशिश मदान और उसके भाई आशीष मदान के साथ-साथ चिराग के तौर पर हुई है। यह सभी शराब के नशे में थे।