जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
30-Dec-2024 11:44 AM
By First Bihar
PATNA: गोल उत्सव 3.0 के रूप में गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल एजुकेशन विलेज में एल्युमनाई मीट एवं शानदार म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें गोल इंस्टीट्यूट के पिछले 27 वर्षों के दौरान सफलता प्राप्त कर सफल डॉक्टर के रूप में देश एवं विदेश में सेवा दे रहे हजारों डॉक्टरों एवं मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर 2500 पूर्व छात्र तथा सफल छात्रों के 1000 से अधिक अभिभावक तथा उनके स्कूलों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में प्रसिद्ध बैन्ड वेव्स इन टाउन ने लोगों को मस्ती में झुमने पर मजबूर कर दिया।
इस समारोह में बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव प्रो. संजय कुमार सिंह, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय के शशि प्रताप शाही ने इस समारोह में उपस्थित होकर समारोह का शुभारंभ किया और साथ ही गोल के पूर्ववती छात्रो एवं समारोह में उपस्थित हजारों अन्य लोगों को अपने अनुभवी मार्गदर्शन के द्वारा दिशा निर्देश दिया। अतिथियों ने संस्थान के सफल पूर्व छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता एवं उनके स्कूल के प्राचार्यों को सम्मानित किया।
इस मौके पर अपने संक्षिप्त व्यक्तव्य में पूर्ववर्ती गोल के छात्र एवं वर्तमान डॉक्टरों को संबोधित करते हुए गोल संस्थान के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर बिपीन सिंह ने कहा कि आज गोल संस्थान के इतने बड़े परिवार को देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में गोल परिवार के सदस्य डॉक्टर के रूप में देश और विदेशों में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोल की स्थापना का मुख्य मकसद यही था कि प्रत्येक छात्र जो डॉक्टर बनने का सपना देखा हो और उसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने को दृढ़संकल्पित हो उसे गोल के सहयोग से सफलता पाने में मदद कर सकें और आज हमें गर्व है कि पिछले 27 वर्षों में 17000 से भी अधिक छात्रों ने मेडिकल में सफलता प्राप्त किया है जिसमें सैंकड़ों आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गोल ने सहयोग कर सफलता दिलाने में भरपूर मदद की है। बिपीन सिंह ने गोल के सभी एलुमनाई को सफल और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए।
गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा की एलुमनाई मीट गोल के 27 वर्षों के शैक्षणिक विरासत का प्रमाण है। यह हमारे पूर्ववर्ती छात्रों की सफलता को याद करने एवं उन्हें सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित करने को क्षण होता है। इस एलुमनाई मीट में जूटे हजारों डॉक्टर गोल में पढ़ रहे छात्रों के लिए मोटिवेशन का श्रोत बनेगें और इन छात्रों के सफलता के लिए सही दिशा प्रदान करेंगे।
गोल इंस्टीट्यूट के आर एण्ड डी हेड आनन्द वत्स ने कहा कि हमारी सशक्त टीम जिस तरह लगातार प्रयास के साथ गोल को बिहार एवं झारखंड का नम्बर 1 इंस्टीट्यूट तथा नीट का रिजल्ट फैक्ट्री बनाया है उसके लिए मैं पूरे टीम को बधाई देता हूँ। हमें उम्मीद है कि गोल इसके बाद और भी अधिक रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगा और नए कीर्तिमान रचेगा।
इस सेलीब्रेशन का संचालन अभिषेक कुमार, आनन्द वत्स तथा संजय आनन्द ने किया। इस अवसर पर गोल संस्थान के विभिन्न ब्रांचो से आए गोल के पदाधिकारी रंजीत जी, गौरव सिंह, विनीत जी, संजीव जी, अभिषेक जी, अनिल जी, नीकेत वर्द्धन, मयंक, निरोज सिंह, के.पी. सिंह, शुभम, पिन्टु जी, राहुल एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।