जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
21-Mar-2023 05:50 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: औरंगाबाद के दाउदनगर में रहने वाले ऑटो ड्राईवर के बेटे शुभम चौरसिया ने इंटर साइंस परीक्षा में राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटे की इस सफलता से मां-पिता काफी खुश है वही परिवार के अन्य सदस्यों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। शुभम को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोग आने लगे है।
औरंगाबाद के दाउदनगर के दाउदनगर के दुर्गा पथ निवासी टेम्पो ड्राईवर संतोष चौरसियां के बेटे शुभम् चौरसियां ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर विज्ञान परीक्षा-2023 में राज्यभर में दूसरा स्थान लाकर अपने शहर और जिले को गौरवान्वित किया है। शुभम् 2021 में मैट्रिक की परीक्षा में भी राज्यभर में आठवें स्थान पर रहा था। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का छात्र है। शुभम् के पिता संतोष चौरसिया टेम्पो ड्राईवर है। वे ऑटो चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। टेम्पो चलाकर ही वें अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में लगे है। शुभम् की मां मीरा देवी गृहणी हैं। अपनी सफलता से शुभम बेहद खुश है। उसने कहा कि इस परिणाम से वह बहुत खुश हैं। कहा कि मेरे लिए घंटे मायने नहीं रखता है। जब भी उनका मन हुआ पढ़ाई की लेकिन जमकर की। घर का उसे कोई खास काम नहीं करना पड़ता है। पढ़ाई के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं था।
शुभम ने जूनियर्स के लिए कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। शुभम ने बताया कि इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है। इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी।
शुभम की मां मीरा देवी ने कहा कि वे पूरी तरह से खुश हैं। जब भी वह देखती थी, वह पढ़ता ही रहता था। वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है। वही पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है। शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है। वह लक्ष्य लेकर अपनी स्टडी में लीन रहता है। फिलहाल बेटे की सफलता पर पूरा परिवार खुश है। इंटर टॉपर्स का लिस्ट देखिये..