ब्रेकिंग न्यूज़

जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

तेजस्वी ने NDA को दिया बड़ा झटका, RJD में शामिल होंगे खगड़िया से रालोजपा सांसद महबूब अली कैसर

तेजस्वी ने NDA को दिया बड़ा झटका, RJD में शामिल होंगे खगड़िया से रालोजपा सांसद महबूब अली कैसर

21-Apr-2024 08:16 AM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस को एक बड़ा झटका दिया है। खगड़िया से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आरजेडी की ओर से इसकी पुष्टि शनिवार को ही कर दी थी। 


कैसर ने पिछले दिनों पशुपति पारस की रालोजपा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके चिराग पासवान के गुट वाली लोजपा रामविलास में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। मगर अब वे पाला बदलकर महागठबंधन में चले गए हैं। खगड़िया सीट से चिराग की पार्टी ने राजेश वर्मा को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला सीपीएम के संजय कुमार से होगा।


मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया से सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज रविवार को आधिकारिक रूप से आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इस बात की जानकारी प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को दी। बता दें कि कैसर के बेटे यूसुफ सलाउद्दीन पहले से आरजेडी में हैं।


मालूम हो कि,सांसद महबूब अली कैसर ने पिछले दिनों पशुपति पारस का साथ छोड़कर चिराग पासवान से हाथ मिलाया था। उन्हें उम्मीद थी कि खगड़िया सीट इस बार एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी के खाते में आई है। कैसर को उम्मीद थी कि चिराग उन्हें इस सीट से टिकट देंगे। मगर लोजपा रामविलास ने भागलपुर के व्यापारी राजेश वर्मा को टिकट दिया, जिसके बाद कैसर ने आरजेडी में जाने का फैसला लिया है।


उधर, सांसद महबूब अली कैसर के आरजेडी में जाने से खगड़िया में चिराग पासवान के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। कैसर के समर्थक यहां सीपीएम प्रत्याशी संजय कुमार के समर्थन में माहौल बनाएंगे। वहीं, एनडीए के कुछ वोट वोट छिटककर महागठबंधन में जा सकते हैं। इस चुनाव में आरजेडी ने यह सीट अपनी सहयोगी सीपीएम को दी है।