ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना

Bihar Politics: RJD अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव ने भरा नामांकन, 5 जुलाई को होगा औपचारिक ऐलान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा से पहले बिहार की राजनीतिक में हलचल तेज हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ राजद ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन किया हैं.

Bihar Politics

23-Jun-2025 12:25 PM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार विधानसभा से पहले बिहार की राजनीतिक में हलचल तेज हो गई है। अब राष्ट्रीय जनता दल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ राजद ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन किया है।


दरअसल, आज यानि  सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहे हैं। पटना स्थित राजद कार्यालय में नामांकन के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी जुटे। कार्यालय के बाहर और भीतर "लालू यादव ज़िंदाबाद" के नारों से माहौल गूंज उठा।


जानकारी पके मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब तक किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लालू यादव ही अगला अध्यक्ष होंगे। राजद द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी, जो कि लालू यादव का जन्मदिन भी है। पार्टी इसे "लालू सम्मान दिवस" के रूप में भी मनाने की तैयारी कर रही है। नामांकन के मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है। हाल के दिनों में जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में उनका पार्टी कार्यालय में उपस्थित न रहना एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।


राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस घटनाक्रम के बाद नया जोश देखने को मिला है। पार्टी एक बार फिर लालू यादव के नेतृत्व में आगामी चुनावों में उतरने की तैयारी कर रही है। तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि "राजद में संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार हैं।" राजद में अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव का नामांकन अब औपचारिकता मात्र रह गया है। 5 जुलाई को उनकी ताजपोशी के साथ पार्टी फिर से चुनावी मोड में आ जाएगी।