ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर में भीषण आग, कई घर जलकर तबाह Bihar Teacher News: बीपीएससी टीआरई-3 शिक्षकों की पोस्टिंग कब और कैसे होगी ? ACS एस.सिद्धार्थ ने दी यह जानकारी, जानें... Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार "मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए" पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, पाकिस्तानी नागरिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, कश्मीरी छात्रों को मिला सुरक्षा का भरोसा Success Story: बकरी चराने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, पहले प्रयास में ही मिली सफलता; जानिए.. बिरदेव की सक्सेस स्टोरी Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Reliance Green Energy : अब हाइड्रोजन बनाएगी रिलायंस, अनंत अंबानी संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स Bihar Bhumi Dakhil Kharij: बिहार में अपार्टमेंट के 'फ्लैटधारकों' के लिए अब नया नियम...समाधान की उम्मीद या नई परेशानी ? पूरी खबर विस्तार से पढ़ें...

तेजस्वी ने की मोदी सरकार की तारीफ: कहा-केंद्र बिहार में तेज गति से बना रही है सड़के, नितिन गडकरी को पत्र लिख 5 हाइवे का काम जल्द पूरा करने का अनुरोध

तेजस्वी ने की मोदी सरकार की तारीफ: कहा-केंद्र बिहार में तेज गति से बना रही है सड़के, नितिन गडकरी को पत्र लिख 5 हाइवे का काम जल्द पूरा करने का अनुरोध

19-Mar-2023 03:27 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार में जेडीयू के मंत्री इनदिनों लगातार केंद्र सरकार पर बिहार को मदद नहीं देने और पैसा रोकने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तारीफ कर दी है. तेजस्वी कह रहे हैं कि केंद्र तेज गति से काम कर रहा है जिससे बिहार की सड़के सुधर रही हैं. बिहार के डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार से सूबे के पांच नेशनल हाइवे का काम जल्द पूरा कराने का आग्रह किया है।


नितिन गडकरी को तेजस्वी ने लिखा पत्र

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र की शुरूआत ही केंद्र सरकार की तारीफ से हुई है. तेजस्वी ने लिखा है- बिहार राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तेज गति से किये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप राज्य की सड़क संरचना राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित हो रही है. इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आभारी हूँ.


पांच नेशनल हाइवे का काम जल्द पूरा करने की मांग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार के तेज गति से काम के बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाया जा रहे कुछ रोड का काम काफी धीमा है. इससे आम लोगों को कठिनाई हो रही है. उन्होंने नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे अपने अधिकारियों को उन नेशनल हाइवे का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दें. 


पत्र में इन सड़कों का जिक्र

तेजस्वी के पत्र में जिन सड़कों का काम जल्द पूरा कराने का आग्रह किया गया है, उनमें पांच सड़क शमिल हैं. देखिये कौन हैं वो सड़के. 1. महेशखूँट सहरसा-मधेपुरा- पूर्णियाँ (नेशनल हाइवे- 107)- तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि इस रोड का पेन्ड सोल्डर सहित दो लेन में विकसित करने का काम 2017 से ही दो पैकेजों में किया जा रहा है. ये सड़क कोशी क्षेत्र में पड़ने वाले तीन जिला मुख्यालयों को बिहार राज्य से होकर गुजरने वाली आसाम रोड (एन0एच0-31) से जोड़ने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है. लेकिन दोनों पैकेजों का काम काफी धीमा है और मौजूदा रोड का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया जा रहा है।


2. हाजीपुर मुजपफरपुर पथ (नेशनल हाइवे-77)-तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस 63 किलोमीटर लंबे रोड को चार लेन में विकसित करने का काम चल रहा है. इस परियोजना के तहत 16.87 किलोमीटर लंबे मुजफ्फरपुर बाईपास का भी निर्माण किया जाना है. लेकिन इसमें गभग 07 किलोमीटर रोड और एक आर०ओ०बी० का निर्माण कार्य बाकी होने से मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या रहती हैं और आवागमन में काफी कठिनाई होती हैं. तेजस्वी ने कहा है कि इस परियोजना के लिए एन्युटी का भुगतान वर्ष 2016 से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है, भू-अर्जन की भी कोई समस्या नहीं है और जिला प्रशासन ने तत्परता से प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया है. इसके बावजूद निर्माण कार्य एक साल से लगभग बंद है. अगर ये काम 2025 तक पूरा नहीं होता है तो रियायत अवधि पूर्ण हो जायेगी और रियायतग्राही अपने सभी जिम्मेवारियों से मुक्त हो जायेगा. ऐसे में सारा भुगतान होने के बावजूद निर्माण कार्य अधूरा रह जायेगा।


3. हाजीपुर-छपरा पथ (नेशनल हाइवे 19)-तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि इस रोड का निर्माण 2011 में ही शुरू किया गया था. इस परियोजना में भू-अर्जन की भी कोई समस्या नहीं है.  लगभग 65 कि.मी. लंबे इस पथ में 50 कि.मी. का निर्माण कालीकरण के  स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन 12 साल के  बाद भी 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. वहीं रोड का रखरखाव भी सही से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।


4. पटना गया डोगी पथ (नेशनल हाइवे 83)-तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि इस रोड को चार लेन का बनाने का काम 2015 से ही चल रहा है. राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल गया और बोधगया को पटना से जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण पथ है. रोड बनाने में भू-अर्जन की कोई समस्या नहीं है. तीन खंडो में बनायी जा रही इस परियोजना का सिर्फ 60 परसेंट काम हो पाया है जबकि जनवरी 2023 तक पूरी सडक तैयार हो जानी थी. इस परियोजना के तहत बनने वाले बाईपासों में प्रस्तावित सभी 05 आर०ओ०बी० के निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी है, जिससे परियोजना पूरा होने में अभी काफी समय लगने की संभावना है।


5. वीरपुर-उदाकिशनगंज (नेशनल हाइवे-100)- तेजस्वी ने कहा है कि इस रोड को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से दो लेन का बनाया जा रहा है. 100 कि.मी. लंबी सड़क में लगभग 84 कि.मी. का निर्माण कालीकरण स्तर तक किया गया है. लेकिन परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित दो आर०ओ०बी० एवं तीन बड़े पुल के निर्माण की गति बेहद धीमी है. ऐसी परिस्थिति में इस रोड का निर्माण जल्द पूरा हो पाने की संभावना बेहद कम है।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि इन सारी परियोजनाओं के लिए साथ एन०एच०ए०आई० / सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा कार्यान्चित परियोजनाओं की नियमित समीक्षा मुख्य सचिव, बिहार और पथ निर्माण विभाग के स्तर पर की रही है. सड़कों के निर्माण में जमीन की कमी नहीं हो इसके लिए एक मुख्य भू-अर्जन विशेषज्ञ एवं चार भू-अर्जन विशेषज्ञों का पद सृजित कर काम कराया जा रहा है. ऐसे में नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से अधिकारियों को आदेश दें।