Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर
17-Aug-2025 04:23 PM
By mritunjay
ARWAL: अरवल जिले में घटित एक दिल दहला देने वाले हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर कर अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया है। यह मामला कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है, जहां दामाद की हत्या कर शव को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने का आरोप उसके ही ससुर पर लगा है। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को प्रतापपुर निवासी रूबी देवी ने कुर्था थाना में आवेदन दिया था कि उनके पति राजकुमार का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। इस आवेदन पर कुर्था थाना कांड संख्या 14/08/2025, दिनांक 14 अगस्त 2025, धारा 140 (3)/351 (2)/3 (5) बी०एन०एस० के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।16 अगस्त को ग्रामीणों ने प्रतापपुर गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर उत्तर धान के खेत में एक कटा हुआ सिर फेंका हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर की पहचान कराई गई।
मृतक की पत्नी रूबी देवी ने पुष्टि की कि यह सिर उनके पति राजकुमार का ही है, जिसका दो दिन पहले अपहरण किया गया था।मामले की गहन जांच और पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। मृतक के ससुर चन्द्रजीत सिंह ने ही अपने दामाद राजकुमार का अपहरण कर हत्या करवाई थी। इस घिनौनी साजिश में उन्होंने प्रतापपुर निवासी रामचन्द्र यादव पिता-उमेश यादव को 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आई।
गिरफ्तार रामचन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि 12 और 13 अगस्त की मध्य रात्रि को, चन्द्रजीत सिंह की निशानदेही पर, उसने अपने छह अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर राजकुमार का अपहरण किया। अपहरण के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को दो हिस्सों में बांटा गया सिर को धान के खेत में फेंक दिया गया जबकि धड़ को पाईन नदी किनारे मिट्टी में गाड़ दिया गया। डीएसपी कृति कमल ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चन्द्रजीत सिंह की निशानदेही पर शव के धड़ को बरामद किया गया। शव को छिपाने में प्रयुक्त रस्सी भी घटनास्थल से मिली। इसके अलावा, रामचन्द्र यादव के पास से हत्या की सुपारी की रकम में मिले 50 हजार रुपये में से 30,500 रुपये भी पुलिस ने जब्त कर लिए।
यह रकम हत्या में उसकी हिस्सेदारी थी।डीएसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुपु अ0नि0 स्मिता उपाध्याय, पुपु अ0नि0 रूपेश कुमार, पुपु अ0नि0 दिलीप रजक, स0अ0नि0 चन्द्रदेव महतो, पी0टी0सी0 राजीव कुमार तथा सिपाही राहुल कुमार की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।