Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी
14-Nov-2023 04:30 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में आज अहले सुबह बालू माफियाओं ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. दरोगा की हत्या कर बालू माफिया बड़े आराम से निकल गये. पूरे देश में सुबह से ही इस घटना की चर्चा हो रही है लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम को मामले की भनक तक नहीं लगी. घटना के 8 घंटे बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को कहा-मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है, पता करवाते हैं.
तेजस्वी यादव आज पानी के जहाज पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण करने निकले थे. जब गंगा नदी में जहाज से घूम कर वापस लौटे तो मीडिया ने उनसे दरोगा प्रभात रंजन की हत्या को लेकर सवाल पूछा. तेजस्वी यादव ने कहा-इस घटना की जानकारी नहीं है. अभी हमलोगों को पता नहीं चला है. पता करवाते हैं. तेजस्वी ने उलटे मीडियाकर्मियों से ही पूछना शुरू कर दिया कि ये क्या मामला है.
तेजस्वी यादव का ये बयान दिन के लगभग 3 बजे की है. जबकि सुबह सात बजे से पहले दरोगा की हत्या हो चुकी थी. पूरे देश के मीडिया में ये खबर चल रही थी. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री और आलाधिकारियों के साथ काफी देर गंगा में घूम आये थे. जाहिर है वहां भी दरोगा के मर्डर की कोई चर्चा नहीं हुई थी. अगर चर्चा होती तो तेजस्वी यादव को मीडिया से ये पूछने की जरूरत नहीं होती कि ये क्या मामला है.
इससे पहले तेजस्वी की पार्टी के मंत्री चंद्रशेखर ने दरोगा की हत्या पर बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया. चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसी घटनायें होती रहती हैं. बिहार में पहले भी ऐसी घटनायें हो चुकी हैं. क्या ऐसी घटना उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नहीं होती है.
बता दें कि जमुई जिले में मंगलवार की सुबह चेकिंग कर रहे पुलिस दस्ते को बालू माफिया के ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें दरोगा की मौत हो गई और कई सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सिपाहियों में से एक की हालत गंभीर है. मृत दरोगा का नाम प्रभात रंजन था. वे 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उन्हें कुचल दिया गया.
दरअसल जमुई गढ़ी थाना क्षेत्र के चनवर पुल के पास अवैध बालू के ट्रैक्टर गुजरने की सूचना पुलिस को दी गई थी. मंगलवार को सुबह सात बजे दरोगा प्रभात रंजन के नेतृत्व में पुल के पास चैकिंग की टीम लगाई गई थी. बालू लदी एक ट्रैक्टर को आता देख जांच टीम ने रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने गाड़ी तो नहीं रोकी उल्टे दरोगा और सिपाही को कुचल दिया. इसे प्रभात रंजन की वहीं मौत हो गई. पुलिस वालों को कुचल कर ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया.