Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी
16-Sep-2025 08:44 AM
By First Bihar
BIHAR NEWS : बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। चुनावी माहौल के बीच पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। गांधी मैदान थाना को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अश्विन को मुंबई पुलिस की मदद से चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है। आरोपी अश्विन ने न केवल पटना पुलिस को चुनौती दी थी बल्कि मुंबई के कई इलाकों में भी बम प्लांट करने की धमकी दी थी। इस मामले ने बिहार और महाराष्ट्र दोनों राज्यों की पुलिस को सक्रिय कर दिया था।
यह मामला 4 सितंबर का है, जब पटना के गांधी मैदान थानेदार के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को अश्विन बताते हुए थाना को बम से उड़ाने की धमकी दी। यही नहीं, उसने मुंबई के कई प्रमुख स्थानों पर गणेश चतुर्थी के दौरान बम प्लांट करने की भी बात कही। इस धमकी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। धमकी की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई।
जांच में सामने आया कि धमकी देने वाला शख्स नोएडा में मौजूद है। बिहार और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने वहां छापेमारी की और आरोपी अश्विन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे सबसे पहले मुंबई ले जाया गया, जहां स्थानीय पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की। मुंबई पुलिस को शक था कि गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार पर की गई धमकी कहीं गंभीर आतंकी साजिश का हिस्सा न हो। पूछताछ के बाद यह साफ हो गया कि धमकी फर्जी थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने भी आरोपी को रिमांड पर लेने की पहल की।
मुंबई पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने अदालत से अनुमति लेकर आरोपी को चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से पटना लाया। अब पटना पुलिस अश्विन से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी के पीछे उसकी असली मंशा क्या थी और क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या राजनीतिक उद्देश्य छिपा है।
गौरतलब है कि बिहार में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं। धमकी जैसे मामलों को चुनावी सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है। पटना पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के भय का माहौल बनने नहीं दिया जाएगा और चुनाव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण होंगे। पटना पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अश्विन की पृष्ठभूमि और कॉल करने की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी अश्विन ने बिना किसी ठोस वजह के यह धमकी दी थी। लेकिन पुलिस इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है। साइबर सेल भी उसकी कॉल डिटेल और नेटवर्क से जुड़े पहलुओं की जांच कर रहा है।
इधर, पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। चुनावी समय में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।