ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा : मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा : मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

10-Jun-2024 09:03 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं रहा हैं। इसी कड़ी में एक ताजा मामला राजधानी पटना से आ रहा है। जहां मां-बेटे पर रफ्तार का कहर टूट गया। बेऊर थानाक्षेत्र के तेजप्रताप नगर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 


दोनों मृतकों की पहचान दीदारगंज निवासी राकेश कुमार (26) और उसकी मां मन्ना देवी (60) के रूप में हुई है। दोनों अपने बीमार रिश्तेदार से मिलने खगौल जा रहे थे। घटना रविवार की है। लोगों ने विरोध में सड़क पर जमकर बवाल किया। परिवार के मुखिया बिहार पुलिस के रिटायर कर्मी हैं। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है। 


वहीं, दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुख्यमार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची बेऊर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया। बताया जाता है कि हरिलाल राम परिवार के साथ दीदारगंज में रहते हैं। वह बिहार पुलिस से सेवानिवृत हैं। रविवार को उनका बेटा राकेश कुमार अपनी मां मन्ना देवी के साथ अपनी मामी के घर खगौल जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही वे तेजप्रताप नगर के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से मां-बेटे सड़क पर गिर गए। जिसके बाद तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने ट्रक दोनों पर चढ़ा दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।


उधर दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। माना जा रहा है कि ट्रक की तेज गति और ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ट्रक की पहचान करने के लिए घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पहचान होते ही चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


इस घटना को लेकर बेउर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने एम्स में उनका पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। राकेश और मन्ना देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर मातम पसर गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।