पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
23-May-2022 05:33 PM
By
DESK: तारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल नई-नई ख़बरों के लिये सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जब भी किसी टीवी शो की बात की जाती है तो, उसमे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरूर सामने आता है. शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे ये सीरियल पसंद नहीं हो. यह 2008 से ही लोगों का मनपसंद शो बना हुआ है. हालांकि इस शो के कई कलाकार इसे छोड़कर चले गये हैं. खबर आई कि शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता इस शो को छोड़ने वाले हैं. हालांकि शैलेश लोढ़ा ने इसे अफवाह बताया था जबकि बबीता का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता का इस पर कोई जवाब नहीं आया है। अब शो में दया की वापसी की बाते सामने आ रही हैं।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस शो में जेठालाल की वाइफ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी यानी इस शो के फैन्स की चहेती किरदार दया सीरियल में कमबैक कर सकती हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि दिशा के द्वारा इस शो में वापसी करने को लेकर के मेकर्स के सामने तीन शर्तें रखी गयी हैं. बता दें कि साल 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी के द्वारा इस शो से मेटरनिटी लीव ली गयी थी. जिसके बाद वह इस टीवी शो में कभी वापस नहीं आईं. इसके बाद इस सीरियल के मेकर्स के द्वारा दिशा वकानी को वापस लाने की काफी कोशिश की गयी थी लेकिन दिशा ने मना कर दिया था. लेकिन खबरों के अनुसार वो इस सीरियल में वापसी करने वाली है.
जानकारी के अनुसार, दिशा वकानी ने इस शो के मेकर्स के सामने तीन शर्ते रखी हैं. पहली शर्त थी कि वे प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी. वही उनकी दूसरी शर्त यह है कि वे शूटिंग के लिए सिर्फ दिन का 3 घंटा ही समय देंगी. दिशा वकानी के द्वारा खुद के साथ – साथ अपने बच्चों के लिये भी मेकर्स के सामने शर्त रखी गयी है. जिनमे इस अदाकारा की तीसरी शर्त यह है कि वह इस शो में तभी वापस आएंगी जब उनके बच्चे के लिए सेट पर एक नर्सरी का प्रबंध किया जायेगा. अब आगे देखना यह होगा कि शो के मेकर्स दिशा की शर्तों को मानते हैं या नहीं. इस खबर से दिशा वकानी के फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें दिशा वकानी के शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार है.