मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश
23-May-2022 05:33 PM
By
DESK: तारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल नई-नई ख़बरों के लिये सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जब भी किसी टीवी शो की बात की जाती है तो, उसमे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरूर सामने आता है. शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे ये सीरियल पसंद नहीं हो. यह 2008 से ही लोगों का मनपसंद शो बना हुआ है. हालांकि इस शो के कई कलाकार इसे छोड़कर चले गये हैं. खबर आई कि शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता इस शो को छोड़ने वाले हैं. हालांकि शैलेश लोढ़ा ने इसे अफवाह बताया था जबकि बबीता का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता का इस पर कोई जवाब नहीं आया है। अब शो में दया की वापसी की बाते सामने आ रही हैं।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस शो में जेठालाल की वाइफ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी यानी इस शो के फैन्स की चहेती किरदार दया सीरियल में कमबैक कर सकती हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि दिशा के द्वारा इस शो में वापसी करने को लेकर के मेकर्स के सामने तीन शर्तें रखी गयी हैं. बता दें कि साल 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी के द्वारा इस शो से मेटरनिटी लीव ली गयी थी. जिसके बाद वह इस टीवी शो में कभी वापस नहीं आईं. इसके बाद इस सीरियल के मेकर्स के द्वारा दिशा वकानी को वापस लाने की काफी कोशिश की गयी थी लेकिन दिशा ने मना कर दिया था. लेकिन खबरों के अनुसार वो इस सीरियल में वापसी करने वाली है.
जानकारी के अनुसार, दिशा वकानी ने इस शो के मेकर्स के सामने तीन शर्ते रखी हैं. पहली शर्त थी कि वे प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी. वही उनकी दूसरी शर्त यह है कि वे शूटिंग के लिए सिर्फ दिन का 3 घंटा ही समय देंगी. दिशा वकानी के द्वारा खुद के साथ – साथ अपने बच्चों के लिये भी मेकर्स के सामने शर्त रखी गयी है. जिनमे इस अदाकारा की तीसरी शर्त यह है कि वह इस शो में तभी वापस आएंगी जब उनके बच्चे के लिए सेट पर एक नर्सरी का प्रबंध किया जायेगा. अब आगे देखना यह होगा कि शो के मेकर्स दिशा की शर्तों को मानते हैं या नहीं. इस खबर से दिशा वकानी के फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें दिशा वकानी के शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार है.