ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

टमाटर ने किया मालामाल: 10वीं फेल किसान ने टमाटर बेच कर कमाये 2 करोड़ रूपये

टमाटर ने किया मालामाल: 10वीं फेल किसान ने टमाटर बेच कर कमाये 2 करोड़ रूपये

22-Jul-2023 06:17 PM

By First Bihar

DESK: 10वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक व्यक्ति को मजबूरी में खेती करना पड़ गया था. पढ़ाई में जी नहीं लग रहा था तो घर वालों ने कहा कि खेती करो. मजबूरी में किसान बने व्यक्ति की किस्मत टमाटर ने बदल दी है. इस साल टमाटर बेचकर उसे करीब दो करोड़ रूपये कमा लिये हैं.


मामला तेलंगाना का है. तेलंगाना का किसान बी महिपाल रेड्डी एक महीने में टमाटर के कारण करोड़पति बन गया है. पिछले महीने में उसने अपने खेत में लगे टमाटर बेच कर एक करोड़ 80 लाख रूपये से ज्यादा कमाया है. रेड्डी कह रहे हैं कि उन्होंने तो मजबूरी में खेती करना शुरू किया था. कभी सोंचा भी नहीं था कि इससे एक ही सीजम में करोड़पति बन जायेंगे. 


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में देश भर में टमाटर की कीमत आसमान पर है. देश के सभी राज्यों में टमाटर 150 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. ऐसे में कई किसानों के टमाटर बेचकर मालामाल होने की कहानियां सामने आ रही हैं. लेकिन तेलंगाना के किसान महिपाल रेड्डी ने सारा रिकार्ड तोड़ दिया है. 


महिपाल रेड्डी ने कहा कि उन्होंने अब तक करीब सात हजार पेटी टमाटर बेचा है. टमाटर बेचने पर उन्हें एक करोड़ 80 लाख रूपये मिल चुके हैं. कुछ टमाटर बेचना बाकी है. उम्मीद है कि टमाटर से उनकी कमाई दो करोड़ को पार कर जायेगी. किसान महिपाल रेड्डी ने बताया कि वे पिछले चार साल से करीब 40 एकड़ जमीन पर सब्जियां और टमाटर की खेती कर रहे हैं. इसमें 8 एकड़ जमीन पर सिर्फ टमाटर की खेती की थी. इसका मुनाफा तो इस साल हुआ है. महिपाल रेड्डी चावल की भी खेती करते हैं लेकिन उसमें कोई खास कमाई नहीं हो रही है. 


मीडिया से बात करते हुए किसान बी महिपाल रेडी ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने 15 अप्रैल को आठ एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती शुरू की थी. रेड्डी ने बताया कि उनकी टमाटर की फसल ए ग्रेड की है. टमाटर की फसल को पशु नुकसान नहीं पहुंचाये इसके लिए उन्होंने पूरे जमीन को जाल से घेरा था. लिहाजा इस बार बहुत अच्छी फसल हुई  और टमाटर का भाव भी आसमान पर पहुंच गया. लिहाजा महिपाल रेड्डी एक ही सीजन में करोड़पति बन गया. 


बता दें कि टमाटर की बढ़ते दाम के बीच कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं. कई जगहों से टमाटर चोरी के भी मामले सामने आए हैं. वहीं खबर ये भी आयी है कि आंध्र प्रदेश में टमाटर के कारण एक किसान की हत्या कर दी गयी. उधर, चोरी रोकने के लिए सब्जी की दुकानों पर सुरक्षा बढ़ाए जाने की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं.