जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
06-Jan-2021 05:44 PM
By
DESK : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसको लेकर भारत ने चार टेस्ट मैचों में से दो मैचों की पारी पूरी कर ली है. अब 7 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इसी बीच मैच के ठीक पहले एक खबर सामने आई है. जहां टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बयान दिया हैं. उन्होंने ये साफ़ किया है कि उप-कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरेंगे. आपको बता दें कि रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे और आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया है. रोहित के बैटिंग ऑर्डर को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, जो अब रहाणे के बयान के बाद लगभग स्पष्ट हो गया है.
रोहित शर्मा के बल्लेबाजी में उतरने से पहले कुछ क्रिकेट दिग्गजों का कहना था कि रोहित को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए. वहीं मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रहाणे ने कहा कि 'रोहित टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. हम उनको लेकर काफी उत्साहित हैं. वह नेट प्रैक्टिस में अच्छा खेल रहे हैं.' आपको बता दें कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दौरान चोटिल हुए थे. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर सीरीज और पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. आईपीएल के बाद ही वह दुबई से स्वदेश रवाना हो गए थे.
बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकैडमी में रिहैबिलेटेशन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए. ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद अपने आवश्यक क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद 30 दिसंबर को रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़े थे. हम आपको बता दें कि रोहित की वापसी के बाद मयंक अग्रवाल को इस मैच में मौका नहीं मिल रहा है. टीम की ओर से प्लेइंग XI का एलान कर दिया गया है, जिसमें मयंक नहीं हैं, उन्हें आराम दे दिया गया है. क्योंकि अग्रवाल अब तक इस सीरीज में अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आये हैं.