कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में सांप के डसने से लड़की समेत दो की मौत, बरसात में बढ़े मामले
23-Nov-2020 06:43 PM
By
SUPAUL : जिले के हुलास गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. ससुराल से दहेज़ में बाइक नहीं मिलने के कारण एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. फिर उस सनकी पति ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सुपौल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना इलाके की है. जहां हुलास गांव में ससुराल से बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि हुलास गांव के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले मोहन कामत की बेटी सोनी देवी की शादी साल 2018 में सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के भेलाही गांव के रहने वाले चंदन कामत से हुई थी.
मृतका सोनी की मां ने बताया कि सोनी के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं और घर पर सोनी उसकी मां और एक छोटा भाई रहता था. शादी में बकाया मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज सोनी के पति चंदन ने रविवार की देर रात ससुराल पहुंचकर मोटरसाइकिल की मांग करने लगा, जिस पर उससे कहा कि सोनी के पापा आ रहे हैं. इस बार जरूर मोटरसाइकिल दे देंगे. लेकिन चंदन मोटरसाइकिल नहीं मिलने से आक्रोशित हो गया और अपने कमर से पिस्तौल निकालकर अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली सोनी के कनपटी पर जा लगी. गोली लगते ही सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद हल्ला होने पर चंदन वहां से फरार हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस चंदन कामत को खोजते हुए सुपौल के भेलाही उसके घर तक पहुंची. लेकिन भेलाही उसके घर पर सभी लोग फरार हैं. वहीं कुछ घंटे बाद ही लड़की के घर से कुछ दूरी पर एक शव मिलने की सूचना मिली जब उसकी पहचान की गई तो वह चंदन कामत का ही शव निकला. उसे भी गोली लगी थी और पिस्टल उसके हाथ में ही था.
सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है. पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद पति ने खुद को भी गोली मार ली. अनुसंधान के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा.