Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
23-Nov-2020 06:43 PM
By
SUPAUL : जिले के हुलास गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. ससुराल से दहेज़ में बाइक नहीं मिलने के कारण एक पति ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया. फिर उस सनकी पति ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सुपौल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना इलाके की है. जहां हुलास गांव में ससुराल से बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि हुलास गांव के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले मोहन कामत की बेटी सोनी देवी की शादी साल 2018 में सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के भेलाही गांव के रहने वाले चंदन कामत से हुई थी.
मृतका सोनी की मां ने बताया कि सोनी के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं और घर पर सोनी उसकी मां और एक छोटा भाई रहता था. शादी में बकाया मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज सोनी के पति चंदन ने रविवार की देर रात ससुराल पहुंचकर मोटरसाइकिल की मांग करने लगा, जिस पर उससे कहा कि सोनी के पापा आ रहे हैं. इस बार जरूर मोटरसाइकिल दे देंगे. लेकिन चंदन मोटरसाइकिल नहीं मिलने से आक्रोशित हो गया और अपने कमर से पिस्तौल निकालकर अपनी पत्नी पर गोली चला दी. गोली सोनी के कनपटी पर जा लगी. गोली लगते ही सोनी की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद हल्ला होने पर चंदन वहां से फरार हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस चंदन कामत को खोजते हुए सुपौल के भेलाही उसके घर तक पहुंची. लेकिन भेलाही उसके घर पर सभी लोग फरार हैं. वहीं कुछ घंटे बाद ही लड़की के घर से कुछ दूरी पर एक शव मिलने की सूचना मिली जब उसकी पहचान की गई तो वह चंदन कामत का ही शव निकला. उसे भी गोली लगी थी और पिस्टल उसके हाथ में ही था.
सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है. पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद पति ने खुद को भी गोली मार ली. अनुसंधान के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा.